गीतांजलि इंस्टीट्यूट में मेधा सम्मान समारोह सम्पन्न


गीतांजलि इंस्टीट्यूट में मेधा सम्मान समारोह सम्पन्न

12वीं के टॉपर्स और मंथन 2025 के विजेताओं को मिला सम्मान

 
GITS

उदयपुर 24 मई 2025 । गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज डबोक के एम बी ए विभाग के तत्वाधान में भव्य मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 12वीं कक्षा के टॉपर्स के साथ -साथ अंतर-महाविद्यालयीय के अंतर्गत होने वाले उत्सव “मंथन 2025” के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

संस्थान के निदेशक डॉ. एस. एम. प्रसना कुमार ने बताया कि इस समारोह में उदयपुर के नामचीन विद्यालयों जैसे सेंट्रल एकेडमी ,सेंट टेरेसा, विद्या दीप, सेंट एंथनी, आदिनाथ पब्लिक स्कूल, आलोक स्कूल, बाल शिक्षा सदन, सेंट पॉल्स, सेंट ग्रेगोरियस, जीवन रत्न मॉडर्न स्कूल, एल. सोल्जर्स, माउंट व्यू, आनंद विद्या भारती और रायन इंटरनेशनल स्कूल के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कक्षा 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने स्कूलों में प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

साथ ही, 2 मई को आयोजित “मंथन 2025” प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में एफएमएस यूसीसीएमएस, मीरा गर्ल्स कॉलेज सहित विभिन्न संस्थानों के 120 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत को आमंत्रित किया गया था। मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच अपनाने, विनम्र बने रहने और निरंतर सीखते रहने की सीख दी। उन्होंने जीवन में आने वाली चुनौतियों से न घबराकर दृढ़ता के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।

एमबीए विभाग के निदेशक डॉ पी. के. जैन, अपने संबोधन में विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, धैर्य और सतत प्रयास का महत्व बताया।इस अवसर पर बीबीए पाठ्यक्रम के ब्रॉशर का विमोचन भी किया गया, साथ ही मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय से संबद्ध बीबीए प्रोग्राम के शुभारंभ की घोषणा की गई। कार्यक्रम का समापन एम बी ए विभगाध्यक्ष डॉ. हर्षिता श्रीमाली द्वारा आभार ज्ञापन के साथ हुआ।

इस अवसर पर वित्त नियंत्रक श्री बी. एल. जांगिड़ ने कहा कि यह सम्मान समारोह विद्यार्थियों के लिए न केवल प्रेरणा का स्रोत बना, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम सिद्ध हुआ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags