विश्व स्ट्रोक दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम


विश्व स्ट्रोक दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

इस मौके पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई

 
world stroke day

उदयपुर 30 अक्टूबर 2024। शहर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय के एसएसबी इकाई में विश्व स्ट्रोक दिवस के एक दिन पहले आज जागरूकता कार्यक्रम अयोजित किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम में आरएनटी प्रिंसिपल डॉक्टर विपिन माथुर, न्यूरो विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर तरुण रलोट सहित अस्पताल के कई विभागों के विभाग अध्यक्ष, नर्सिंग स्टूडेंट्स और स्वस्थ हुए मरीज ने भाग लिया। 

इस मौके पर न्यूरो विभाग के हेड डाक्टर तरुण रलोत ने कार्यकम में मोजूद लोगो को स्ट्रोक जेसी गम्भीर विषय पर जानकारी दी। वही इस मौके पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। 

जिसमे हॉस्पिटल आने वाले को लोगो को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर न्यूरो विभाग के हेड डॉक्टर तरुण रलोत ने कहा कि किसी को भी स्ट्रोक आने पर यदि जल्दी समय रहते हॉस्पिटल पहुंचाया जाए, तो इससे बचा जा सकता है साथ मरीज जल्दी सही हो सकता है। लेकिन अभी भी लोग जागरूक नहीं है ऐसे में देर हो जाती हे और स्ट्रोक का पूरी बॉडी में असर हो जाता है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags