प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र अपने एक दिवसीय प्रवास पर आज उदयपुर आए और फ़तहसागर मोती मगरी स्थित महाराणा प्रताप के स्मारक स्थल पहुंचे। मेवाड़ के पूर्व राज परिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह ने उनका स्वागत किया।
राज्यपाल मिश्र ने महाराणा प्रताप और उनके वीर सेना नायकों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और युद्ध के मैदान में पाकिस्तानी सेना को शिकस्त देने में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय सेना के टैंक T-55 का उदघाटन किया। इस मौके पर पूर्व सेना अधिकारी के साथ भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु के परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि T-55 टैंक देश कि सेना की शौर्यगाथा का गवाह है, जो यहां की युवा पीढ़ी को हर समय भारतीय सेना के साहस से परिचय कराता रहेगा। साथ ही उन्हें सेना में जाने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि देश को आजादी भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु के बलिदान से मिली है। उनके बलिदान आज भी युवा प्रेरित होकर देश की सेवा की ओर अग्रसर होते हैं।
WATCH VIDEO
इस मौके पर मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने महाराणा प्रताप के चेतक और हाथी रामप्रसाद उस समय को उस दौर का टैंक बताया। जो युद्ध में दुश्मनों को परास्त करने में मुख्य भूमिका अदा करते थे। आपको बता दें कि यह टैंक भारतीय सेना ने मोतीमगरी में देशवासियों के देखने के लिए गिफ्ट किया है। इस टैंक ने सन 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान के सेना के छक्के छुड़ा दिए थे। यह टैंक 1965 में भारतीय सेवा में शामिल हुआ और वर्ष 2011 तक अपनी सेवाएं देता रहा था।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal