उदयपुर। क्रिएशन व डीजीवीएस द्वारा उदयपुर में अशोका ग्रीन महाराजा बैंक्विट हॉल भव्य ब्यूटी पेजेंट मिस्टर एंड मिस लेकसिटी का आयोजन किया गया। जिसमें शो मिस्टर लेक सिटी का खिताब पृथ्वीराज सिंह देवड़ा व मिस लेक सिटी रिया नागदेव ने जीता।
शो और्गेनाइजर राजेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. स्वीटी छाबड़ा (निदेशक एनआईसीसी, उदयपुर) मिस्टर एंड मिसेज लेकसिटी (सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता) के लिए मेंटर और ग्रूमिंग सेलिब्रिटी के रूप में रचनाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर शहर की कई जानी मानी हस्तियों ने भाग लिया जिसमें स्पेशल गेस्ट मे प्रदीप कुमावत , मुकेश माधवानी, आशीष हरकावत, राजीव सुराणा, मोनिका मेवाडा, तारिका भानुप्रताप, सुनीता सिंघवी, अशोक पालीवाल, भानुप्रताप धाभाई मौजूद थे व साथ क्रिएशन ग्रुप से पिछले वर्ष के कई मॉडल जो विनर रह चुके हैं वह सभी भी शो में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
राजेश शर्मा ने बताया कि फैशन शो में 2 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक के मॉडल ने भाग लिया। जिसमें पारंपरिक वस्त्र, वेस्टअर्न ड्रेस का अनूठा संगम देखने को मिला । शो में पांच राउंड रखे गए जिसमें दो राउंड बच्चों के व तीन राउंड बड़ों के थे । बच्चे व बड़ों के राउंड में कैटवॉक व मोहन प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
फैशन डिजाइनर कोरियोग्राफर राजेश शर्मा ने बताया कि शो में मॉडल ने पहले राउंड में ट्रेडिशनल वस्त्रों में लहंगा, चोली, लांचा, डिजाइनर लहंगे व पुरुषों ने शेरवानी इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहनी। बच्चे राजपूती ड्रेस लहंगे जोधपुरी में नजर आएं। दो राउंड थीम बेस्ड राउंड था, लास्ट राउंड में गर्ल्स इवनिंग गाउन मे दिख रही थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वीटी छाबड़ा ने कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा करते हुए कहा कि वह क्रिएशन के हर अनूठे प्रयासों को सराहा जाता रहा है।
शो के संयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि शो के सभी परिधान क्रिएशन के डायरेक्टर मीना शर्मा व रिमझिम शर्मा ने डिजाइन द्वारा किये गये।
क्रिएशन की दिव्यांशी सालवी को जूनियर मिस इंडिया में उड़ीसा में पार्टिसिपेट कर प्रथम 10 गर्ल्स मे बेस्ट आने के लिए सम्मानित किया गया। मिस्टर एंड मिस लेक सिटी में 18 से अधिक आयु- विनर पृथ्वीराज सिंह देवड़ा, मिस लेक सिटी रिया नागदेव,फर्स्ट रनर अप करन राजपुरोहित, वर्षा चौधरी,सेकंड रनर अप दिव्यांश जैन, विनीता बैरागी,मिस्टर एंड मिस लेकसिटी टीन 14 से 18 वर्ष विनर ज्योतेन्दर सिंह झाला, मान्या घोष, फर्स्ट रनर अप सर्वेश शर्मा, हिमांशी यादव, सेकंड रनर अप रोहित सालवी, किंजल शर्मा बनें।
बच्चों में प्रिंस लेकसिटी आदीश त्रिवेदी और प्रिंसेस लेक्सिटी नव्या औदीच्य बनें। फर्स्ट रनर अप- आरव सिंह, दिव्या सुहलका, सेकंड रनर अप- गर्वित कलाल, पहल बसीटा, मिसेस लेक्सिटी दीवा विनर-अबिदा वाग्ला, फर्स्ट रनर अप उर्मिला सोलंकी,सेकंड रनर अप कुसुम जोशी, किंग लेकसिटी प्रतियोगिता के विनर कुश श्रीमाली, फर्स्ट रनर अप अजय सिंह पंवार,सेकंड रनर अप अमित जैन,थर्ड रनर अप पियूष डोडेजा बनें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal