उदयपुर। लोक कलाओं की अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर का 72 वाँ स्थापना दिवस समारोह आज 22 फरवरी 2023 से प्रारम्भ होगा जिसमें 15 राज्यों के 350 लोक कलाकार, रंगकर्मी एवं शिल्पकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे उक्त समारोह हेतु देश के विभिन्न राज्यों के कलाकार लोक कला मण्डल पहुँच चुके है।
स्थापना दिवस के अवसर पर प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी तीन दिवसीय लोकानुरंजन मेला एवं 06 दिवसीय 19 वें पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाटक समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन आज सायं 07.00 बजे श्री राजेन्द्र भटृ, संभागीय आयुक्त, उदयपुर करेंगे।
भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ लईक हुसैन ने बताया कि लोक कलाओं की ख्याति प्राप्त संस्था भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर की स्थापना वर्ष 1952 में स्व. पद्मश्री देवीलाल सामर द्वारा की गयी। स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष राष्ट्रीय लोकानुरंजन मेले और शिल्प मेले का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष संस्था का 72वॉं स्थापना दिवस समारोह वर्ष बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है।
स्थापना दिवस समारोह के आयोजनों में आज 22 फरवरी से 24 फरवरी 2023 तक लोकानुरंजन मेला एवं दिनांक 25 फरवरी से 02 मार्च 2023 तक 19 वे पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। उक्त 9 दिवसीय समारोह में राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखण्ड, जम्मु कश्मीर, पंजाब, गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, दिल्ली, तेलंगना एवं उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के लगभग 350 लोक कलाकार, शिल्पकार रंगकर्मी भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस पर आयोजित हो रहे समारोह में अपनी प्रस्तुतियाँ देने के लिए कलाकार पहुँच गये और सवेरे से ही रिहर्सल प्रारम्भ हो गई है, समारोह की सारी तैयारियाँ लगभग पूर्ण हो चूकी है।
उक्त समारोह कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, राजस्थान सरकार, अयोध्या शोध संस्थान, संस्कृति विभाग - उत्तर प्रदेश, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र-पटियाला, पंजाब संगीत नाटक अकादमी, हरियाणा कला परिषद-कुरूक्षेत्र, माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान-उदयपुर, कला एवं संस्कृति विभाग- गोवा, खेल युवक सेवा एवं सांस्कृतिक प्रवृति विभाग, गाँधी नगर, साहित्य कला परिषद्, उत्तराखण्ड, पंजाब फोक आर्ट सेन्टर, गुरूदासपुर के सहयोग से किया जा रहा हैं।
स्थापना दिवस के अवसर पर ही संस्था में दिनांक 25 फरवरी से 02 मार्च 2023 के मध्य दी परफोरमर्स कल्चरल सोसायटी-उदयपुर, के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘19 वें पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह’’ का आयोजन किया जाएगा जिसमें दिनांक 25.02.2023 को मंच-रंगमंच सस्था, अमृतसर द्वारा केवल धालीवाल निर्देशित नाटक ‘‘दुश्मन’’, दिनांक 26.02.2023 मंच-रंगमंच सस्था, अमृतसर द्वारा केवल धालीवाल निर्देशित नाटक अदाकार ‘‘आद अंत की साखी’’ दिनांक 27.02.2023 को अभिनय रंगमंच, हिसार की संस्था द्वारा मनीश जोशी निर्देशित नाटक ‘‘पतलून’’, दिनांक 28.02.2023 को विजयकुमार्स टेªवलिंग बाॅक्स थिएटर- गोवा द्वारा विजय कुमार नाईक निर्देशित नाटक ‘‘ताबूत जिन्दगी दिनांक 01 मार्च 2023 को रंगरूट थियेटर संस्था-हिसार द्वारा अनूप बिशनोई निर्देशित नाटक ‘‘संक्रमण’’ एवं दिनांक 02 मार्च 2023 को दी परफोरमर्स कल्चरल सोसायटी, उदयपुर द्वारा कविराज लईक निर्देशित नाटक ‘‘ अभिशप्त’’ का मंचन होगा।
उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाला लोकानुरंजन मेला एवं 19 वें पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह में होने वाले सभी कार्यक्रम संस्था के मुक्ताकाशी रंगमंच पर प्रतिदिन सायं 7ः00 बजे से प्रदर्शित किये जाएगें तथा शिल्प मेला प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से सायं 9 बजे तक रहेगा जिसमें शिल्पकार अपने शिल्प का प्रदर्शन करने के साथ शिल्प का विक्रय भी करेगे। उक्त समारोह में प्रतिदिन 7 बजे तक फड़ पेन्टिंग की कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें भीलवाड़ा की वन्दना जोशी फड़ चित्रकारी सिखाएगी । समारोह में आमजन हेतु प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal