गाँधीजी और शास्त्रीजी की जयंती पर शहर में विभिन्न कार्यक्रम
पुष्पांजलि और गोष्ठियां आयोजित
उदयपुर 2 अक्टूबर 2025। राष्टपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शहर के विभिन्न संस्थाओ और कांग्रेस भाजपा और वामदलों सहित राजनैतिक पार्टियों ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये।
सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजित
महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से विशेष कार्यक्रम में दोनों विभूतियों को याद किया गया।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि इस अवसर पर गुलाब बाग स्थित गांधी मूर्ति स्थल पर पुष्पांजलि, रामधुन एवं सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडीएम (प्रशासन) दीपेंद्र सिंह राठौड़, एडीएम (शहर) जितेंद्र ओझा एवं जनप्रतिनिधियों के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, स्काउट गाइड के छात्र-छात्रा, स्काउट प्रभारी एवं छात्रावास के बालक बालिका उपस्थित रहे। भटनागर ने बताया कि स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्ति रैली का आयोजन भी किया गया।
जिला कांग्रेस कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सूरजपोल स्थित देहात जिला कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि अर्पित कर गोष्ठी का आयोजन हुआ। देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।
गोष्ठी में देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी एक व्यक्ति नहीं बल्कि सोच है। आप व्यक्ति को मार सकते हो लेकिन उनकी सोच की नहीं मार सकते। आज देश में जो स्वस्थ लोकतंत्र एवं संविधान की स्थापना हुई है उसमें गांधी और शास्त्री के नेतृत्व और मार्गदर्शन का विशेष योगदान है। इस अवसर पर सम्पूर्ण राष्ट्र राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
गोष्ठी में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, उदयपुर ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विवेक कटारा, गोगुंदा ब्लॉक अध्यक्ष गुलाब सिंह राव, देहात जिला कांग्रेस महासचिव डॉ महेश त्रिपाठी, अब्दुल कादर खान, देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित, टीटू सुथार, प्रभु लाल मेघवाल, रतन लाल पूर्बिया, दिनेश औदिच्य, गोगुंदा पूर्व प्रधान तुलसी मेघवाल, पूर्व पार्षद राशिद खान, ओम प्रकाश मेघवाल, लोकेश मीणा, मदन सिंह बाबरवाल, लालू राम भजात, ओम प्रकाश गमेती, सलीम खान, लोगर लाल गमेती सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। गोष्ठी का संचालन डॉ संजीव राजपुरोहित ने किया। और धन्यवाद मदन सिंह बाबरवाल ने दिया।
भाजपा शहर जिला उदयपुर ने अर्पित की श्रद्धांजलि
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला उदयपुर की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर आज श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए।
प्रातः 8:30 बजे गुलाब बाग स्थित गांधी मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर गांधी जी के सत्य, अहिंसा और स्वच्छता संदेश को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। इसके बाद 9:30 बजे शास्त्री सर्कल चौराहा पर लालबहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके सादगीपूर्ण जीवन, त्याग और “जय जवान, जय किसान” के नारे को याद किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी,उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिलाध्यक्ष भाजपा उदयपुर शहर गजपाल सिंह राठौड़, सहकारिता के वरिष्ठ प्रमोद सामर, महामंत्री शहर जिला भाजपा पारस सिंघवी, देवीलाल सालवी, पंकज बोराणा, सुंदर सिंह भंडारी मंडल अध्यक्ष रुचिका चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं जिला मंत्री सिद्धार्थ शर्मा, खुश्बू मालवीय,कार्यालय मंत्री मांगू सिंह रावत, महेश्वर प्रसाद शर्मा, कुसुम पवार, शोभा मेहता,सज्जन श्रीमाली, शीतल खंडेलवाल,पंकज अहीर, विजय गोधा, चौसर माली, शंकर प्रजापत, गिरिराज सालवी, मुकेश धायभाई, दिलीप मेहता, मांगीलाल खटीक महामंत्री सुंदर सिंह भंडारी मंडल राकेश जैन आदि अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गांधी का जीवन ही गाँधी का संदेश-माकपा महसचिव राजेश सिंघवी
इस प्रकृति ने हमें इतना दिया है कि हम धरती के हर इंसान की न्यूनतम आवश्यकताओं को सम्मानजनक तरह से पूरा कर सकते हैं लेकिन इतना भी नहीं दिया कि एक व्यक्ति के लालच को भी पूरा कर सके! गांधी के यह शब्द एक मानवीय व्यवस्था के प्रतीक है! यह विचार माकपा जिला सचिव और पूर्व पार्षद राजेश सिंघवी ने गांधी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि गांधी की आलोचना करना बहुत आसान है लेकिन गांधी के जीवन को आत्मसात करना बहुत मुश्किल। उन्होंने कहा कि आमतौर पर गांधी और भगत सिंह को लेकर कहा जाता है कि भगत सिंह, गांधी के विरोधी थे जो गलत है। भगत सिंह भी गांधी को कुछ असहमतियों के साथ उन्हें अपना नेता मानते थे
सिंघवी ने कहा कि जब गांधी को गोडसे ने गोली मार हत्या की, तब गांधी के मुंह से "है राम" शब्द निकले।
इस अवसर पर माकपा शहर सचिव हीरालाल सालवी ने कहा कि गांधी के सपनों को तोड़ने वाले संघठन और सरकारों से सावधान और सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज सभी जगह गांधी के फोटो तो मौजूद है लेकिन गांधी नहीं! सालवी ने कहा कि कम्युनिस्ट को भी गांधी के जीवन से यह सीखने की जरूरत है कि कैसे आम जनता से जुड़ उन्हें संघर्ष में उतार लक्ष्य को प्राप्त किया जाए।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति एवं कांग्रेस मीडिया सेंटर
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति एवं कांग्रेस मीडिया सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इनका नेतृत्व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः प्रत्यूष भवन खेलगांव में गांधीजी एवं शास्त्री जी की तस्वीर पर पुष्प एवं सूत की माला के साथ श्रद्धांजलि अर्पण से हुई। इस अवसर पर गांधीजी द्वारा बताए गए सात सामाजिक पाप-सिद्धांत विहीन राजनीति,श्रमविहीन संपत्ति, विवेकविहीन भोग-विलास,चरित्रविहीन शिक्षा, नैतिकताविहीन व्यापार,मानवताविहीन विज्ञान,त्यागविहीन पूजा से सदैव दूर रहने का संकल्प लिया गया।
इसके पश्चात शास्त्री सर्कल स्थित शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं माल्यार्पण किया गया इसके पश्चात समिति के सदस्यों द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों को देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर सुभाष चित्तौड़ा, अशोक तंबोली, सुधीर जोशी, फिरोज अहमद शेख, रेखाराम चौधरी, सुनील चौधरी, आशा चौधरी, मानसिंह बैरवा, अशोक, मनीष मेघवाल, अखिलेश राजपूत, मुकेश कूकना, केशव सिंह, अजीत, अजय सुमन, विशाल शर्मा, कविराज सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, समाजसेवी एवं युवा, सुभाष चित्तौड़ा, गोविंद सक्सेना, कृपाशंकर मिश्रा, संजय मंदवानी, महेंद्र नाथ पुरोहित, शांतिलाल, प्रवीण पालीवाल, शंकर रेगर, प्रेम मेघवाल, निजाम खान, अहमद नूर, दिलीप सिंह, योगेश शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता, समाजसेवी संगठन के पदाधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।
राजस्थान कृषि महाविद्यालय में पुष्पांजलि एवं प्रार्थना-सभा का आयोजन
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर द्वारा महापुरूष महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में पुष्पांजलि अर्पित की गई ।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. मनोज कुमार महला द्वारा इस जयन्ती के अवसर पर युगपुरूष महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुऐ इन महापुरूषों द्वारा किये गये त्याग व बलीदान की याद को ताजा करते हुऐ उनके द्वारा बताये गये सत्य व अहिंसा के मार्ग पर सभी उपस्थित छात्रों तथा कर्मचारीगण सदस्यों को चलने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. लोकेश गुप्ता ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्रीजी ने देश में हरित क्रान्ति एवं स्वेत क्रांति की नींव रखी जिससे आज हमारा देश खाद्यान उत्पादन में आत्मनिर्भर बन पाया है ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. एस.एस. लखावत ने इन महापुरूषों के बलीदान को याद करते हुऐ पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । महाविद्यालय द्वारा आयोजित महात्मा गांधी जयन्ती के अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य, विभागाध्यक्ष, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे ।
विजयादशमी पर्व व गांधी व शास्त्री जयंती पर बनाई लघु कृतियां
शहर के ख्यातनाम शिल्पकार डॉ. चन्द्रप्रकाश चित्तौड़ा ने विजयदशमी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर लघु कृतियां बनाई है। गांधीजी एवं शास्त्री जी से संबंधी लघु पुस्तिका में उनके जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं का वर्णन किया है। वहीं पुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर महात्मा गांधी जी को चरखा चलाते हुए दर्शाया गया है। विजयदशमी पर बनाई पुस्तिका में इस पर्य की महिमा एवं निहित संदेश बुराई पर अच्छाई की जीत का वर्णन किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
