तेरापंथ युवक परिषद् उदयपुर द्वारा रक्तदान शिविर


तेरापंथ युवक परिषद् उदयपुर द्वारा रक्तदान शिविर

रक्तदान अमृत स्मरणोत्सव ( Uniting Corporates by Blood)

 
terapanth yuvak parishad

उदयपुर 4 अक्टूबर 2023 । अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में रक्तदान अमृत स्मरणोत्सव का आयोजन भारत सरकार द्वारा आयोजित आयुष्मान सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया जिसमे कुल 60 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।

तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष विक्रम पगारिया ने बताया की इस तक  छोटे बड़े सभी औद्योगिक एवं व्यापारिक संस्थानों,शैक्षणिक इकाईओं इत्यादि में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त रूप से आयोजित रक्तदान शिविर E- रक्तकोष (भारत  सरकार पोर्टल) पर रजिस्टर्ड किए गए।

उन्होंने बताया कि सन 2014 में हमारी संस्था सर्वाधिक रक्तदाता संस्था के रूप में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा के नेतृत्व में पूरे देश और नेपाल में 358 शाखाओं के माध्यम से गत वर्ष 17 सितंबर 2022 को 1 दिन में 6000 से अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन कर 2.5 लाख से अधिक यूनिट रक्त इकठ्ठा कर वर्ल्ड बूक ऑफ रेकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है।हाल ही में ब्रिटिश पार्लियामेंट में भी अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद को सम्मानित किया गया जिसे अअखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के महामंत्री पवन मांडोत ने लंदन में उपस्थित रहकर ग्रहण किया।

कार्यक्रम संयोजक अशोक चोर्डिया ने बताया कि हम आगे भी मानव सेवा के लिए तत्पर रहते हुए रक्तदान शिविरों का आयोजन करते रहेंगे।  रक्तदान शिविर के आयोजन में निवर्तमान अध्यक्ष बड़ला, संजय मारू,मुकेश भाई,जय पोरवाल, जय चौधरी, विकास पगारिया, हेमंत कोठारी, करण बैद, मुकेश नाहर अविलेश ढीलीवाल, सौरभ श्यामसुखा, विशाल विदितजी दुगाड़ का विशेष श्रम रहा। 

सभा से कमल नाहटा, विनोद कच्छारा, भगवती सुराणा, रणजीत पगारिया, विनोद चंडालिया, महिला मंडल अध्यक्षा सीमा बाबेल, ज्योति कच्छारा, सुमन डागलिया, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद से आभिषेक पोखरना, अजीत छाजेड,संदीप हिंगड की विशेष उपस्थिती रही।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal