श्री अन्नपूर्णा माताजी धर्मोत्सव समारोह समिति द्वारा रक्तदान शिविर


श्री अन्नपूर्णा माताजी धर्मोत्सव समारोह समिति द्वारा रक्तदान शिविर

श्री मारू लोहार समाज के नोहरे में तृतीय रक्तदान शिविर में 155 यूनिट रक्तदान
 
bolld donation camp

उदयपुर 14 जनवरी 2025 । श्री अन्नपूर्णा माताजी धर्मोत्सव समारोह समिति के तत्वाधान में श्री मारू लोहार समाज के नोहरे में तृतीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। 

समिति सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक कुन्दन चौहान ने बताया कि प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक चले शिविर में 155 यूनिट रक्तदान हुआ एवम सभी रक्तदाताओं एवं मातृशक्ति ने उत्साह से भाग लिया। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है।  

उक्त शिविर में महाराज कुमार डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एवं छोटू सिंह रावणा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं सभी रक्तदाताओं को उपरना ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में प्रमोद सामर, पारस सिंघवी, गजपाल सिंह राठौड़ उपस्थित थे। अधिवक्ता गणेश चौहान एवं उदयपुर बार एसोसिएशन के कई अधिवक्ताओं ने भी रक्तदान शिविर मे उपस्थिति दी। 

blood donation camp

शिविर में समिति के संरक्षक संत कुमार सोनी, राजेंद्र चौहान, कमलेश पंवार, दिलीप परिहार, विनोद कुमार सोनी, समिति अध्यक्ष महेश चौहान, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम जीनगर, घनश्याम परिहार, कमल चौहान, घनश्याम सोनी, आशीष, गिरिराज सांखला, राजेश, अजीत, विजय, कुणाल, हरीश, पवन, विनय, भावेश, महेंद्र, अक्षय, मनीष, गर्वित, अनूप सिंह, नवीन, पृथ्वीराज, कृष, मोहित, गौरव, आशीष, अनिल, नवजीत, भरत, कैलाश, दया, मयंक, लवीश, कमलेश, गौरव, संदीप, नरसिम्हा, मुकेश, प्रवीण, हिमांशु, लावनीश, शुभम, भूपेंद्र, कौशल, किशोर, पवन, आदित्य, हेमंत, चिराग, मनोज, जीतू, नरेश, विक्की, नितिन, दीपक, भानु, आदि सदस्यों ने शिविर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l शिविर के लिए जगह उपलब्ध करवाने हेतु श्री मारू लोहार सिकलीघर समाज के प्रति समिति द्वारा हार्दिक आभार प्रकट किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal