उदयपुर 6 जनवरी 2023 । रोटरी क्लब उदय द्वारा लोकमित्र ब्लड बैंक के सहयोग से होटल भैरवगढ़ व हॉवर्ड जॉनसन होटल में आयोजित पहले रक्तदान शिविर में सभी स्टाफ मेंबर्स के सहयोग से 102 लोगों ने रक्तदान किया।
क्लब अध्यक्ष नवीन वैष्णव ने बताया कि रक्तदान शिविर दूसरा चरण 8 जनवरी व तीसरा चरण 12 जनवरी को किया जाएगा। क्लब ने विवेकानंद जयंती और जिला गवर्नर बलवंत चिराना के जन्म दिवस पर रक्तदान का नव वर्ष-नवसंकल्प लिया है।
शिविर में क्लब सचिव सरिता सुनारिया, राजेश चुघ, एजी रितु वैष्णव, मनीष जैन, ऋषि दिवाकर, कैलाश दिवाकर, राधिका, प्रियंका चपलोत और अंकित चपलोत, नीरज सनाढ्य मौजूद थे। इस अवसर पर भैरवगढ़ व हावर्ड जॉनसन के महाप्रबंधक मनुज भेल का आभार ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal