बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित


बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

 लगभग 200 लोगो की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, लिपिड जाँच से लेकर विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा निःशुल्क परामर्श उपलब्ध करवाया गया
 
Bohra yoth medical relief soceity

उदयपुर 2 जनवरी 2025। बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी एवं पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सयुंक्त तत्वावधान में आज बोहरवाड़ी स्थित बोहरा जमाअत खाना में एक निःशुल्क परामर्श, जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

bohra youth

बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष अनीस मियांजी ने बताया कि शिविर का उदघाटन दाऊदी बोहरा जमात के अध्यक्ष इक़बाल हुसैन रस्सावाला ने किया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित शिविर मे सभी समाज के लगभग 200 लोगो की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, लिपिड जाँच से लेकर विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा निःशुल्क परामर्श उपलब्ध करवाया गया। इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सीनियर फिज़िशियन डॉ शौकत अली बोहरा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संचिता दशोरा, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष सोनी, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ हरीश सनाढ्य ने अपनी चिकित्स्कीय सेवाएं प्रदान की।

चिकित्स्कों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया 

मेडिकल केम्प में अपनी सेवा देने वाले चिकित्स्कों को मोमेंट प्रदान किया गया। दाऊदी बोहरा जमाअत के अध्यक्ष इक़बाल हुसैन रस्सावाला ने गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष सोनी को, दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के निदेशक खुर्शीद डीके ने ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ हरीश सनाढ्य को , डॉ ज़रीना ताज ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संचिता दशोरा को तथा बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष अनीस मियांजी ने सीनियर फिज़िशियन डॉ शौकत अली बोहरा को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।  

सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु टीके ज़रूर लगवाए-स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संचिता दशोरा

dr snachita dashora

शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संचिता दशोरा ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर एक विकराल समस्या है। सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु किशोर वय लड़कियों को टीकाकरण द्वारा बचाया जा सकता है। WHO ने साल 2030 तक सर्वाइकल कैंसर ख़त्म करने का लक्ष्य रखा है। संभवतया इसी वर्ष भारत सरकार भी सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु टीकाकरण को नियमित टीकाकरण पालिसी में शामिल कर सकती है।

किडनी की नियमित जांच आवश्यक- गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष सोनी

dr ashutosh soni

गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष सोनी ने बताया कि ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर जैसी बीमारियों से ग्रसित मरीजों को नियमित तौर पर अपनी किडनी की जांच भी करवानी चाहिए। ताकि इन बीमारियों का असर किडनी पर न पड़े और अनावश्यक समस्या से बचा जा सके।

खान पान के साथ नियमित व्यायाम भी जरूरी- सीनियर फिज़िशियन डॉ शौकत अली बोहरा

dr shaukat ali bohra

सीनियर फिज़िशियन डॉ शौकत अली बोहरा ने इस अवसर पर बताया कि किसी भी रोग के इलाज के लिए दवाइयों और नियमित उपचार के अतिरिक्त खान पान  और नियमित व्यायाम भी बहुत ज़रूरी है।

दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता मंसूर अली ओड़ावाला ने बताया कि इस अवसर दाऊदी बोहरा जमात के अध्यक्ष इक़बाल हुसैन रस्सावाला, सह सचिव अली असगर खिलौना वाला, बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के सचिव सरफ़राज़ राजनगर वाला, शब्बीर नासिर, डॉ ज़रीना ताज, शब्बीर टेलर, स्थानीय पार्षद शहनाज़ अयूब समेत दाऊदी बोहरा जमात के पूर्व सचिव ज़ाकिर पंसारी, पूर्व मोहम्मद अयूब, द उदयपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक खुर्शीद डीके समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे, वहीँ इस शिविर में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की टीम के साथ ताहिरा राजनगर वाला, अनवर टीन वाला, मोहम्मद हुसैन सबील वाला और अहमद अली नाथ ने विशेष सहयोग  प्रदान किया।

bohra youth medical

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags