उदयपुर में बॉलीवुड गायिका प्रतिभासिंह बघेल की संगीतमयी शाम


उदयपुर में बॉलीवुड गायिका प्रतिभासिंह बघेल की संगीतमयी शाम

ख्यातनाम गज़ल गायक चंदनदास को मिला लाइफटाईम अचीवमेन्ट अवार्ड

 
bollywood singer pratibha singh baghel

उदयपुर, 8 जनवरी। संगीत एवं कला के क्षेत्र में अग्रणी अंतराष्ट्रीय संस्था ‘‘सृजन द स्पार्क’’ के उदयपुर चेप्टर द्वारा रविवार को लोक कला मंडल में बॉलीवुड गायिका प्रतिभासिंह बघेल की संगीतमयी शाम का आयोजन किया गया। दर्शकों ने हर एक गीत का आनंद ले कर तालियों की दाद दी। प्रतिभासिंह बघेल ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत मोरा सजन आयो नी....से की।

pratibha singh badhel

पुराने गीतों की श्रृंखला में से एक गीत इन आंखों की मस्ती के, मस्तानें हज़ारों है... पर दर्शकों ने तालियों की भरपूर दाद दे कर उनकी अवाज़ को सराहा। मौसम है आशकाना, ऐ दिल है कहीं से उनको ऐसे हीं ढूंढ लाना..., यू ही कोई मिल गया था, चलते चलते......,साजन साजन मैं करूं, मोरी साजन जीव जड़ी, साजन लिख लिख मैं बांचू खड़ी खडी, केसरिया बालम आवो नी पधारो महारें देस....जैसे गीतों की प्रस्तुति दी।

f

गायक अनिल श्रीवास्तव ने किशोर कुमार की आवाज में कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए उनके गीतों को अपनी आवाज़ दी। उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरूआत एक हसीना थी, इक दिवाना था...से की। जैसे अनेक गीतों को अपनी सुमधुर आवाज़ में गा कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये। 10 वर्ष स्थापित इस संस्था ने इस दौरान देश में 14 व विदेश में 4 चेप्टर खोल कर भारतीय संगीत को देश विदेश में पंहुचा कर संगीत की प्रतिभाओं को मंच देने का प्रयास किया है।  

f
गज़ल गायक चंदनदास को मिला लाइफटाइम अचीवमेन्ट अवार्ड

6 लोगों को कला प्रेरक अवार्ड से सम्मानित किया गया

कार्यक्रम में प्रसिद्ध गज़ल गायक चंदनदास को इस वर्ष का लाईफ टाईम अचीवमेन्ट
सृजन वीडी पलूसकर अवार्ड महाभारत सीरीयल के एंकर हरीश भिमानी को
ओंकारनाथ ठाकुर अवार्ड फिल्मी एवं टीवी एक्टर राजेश जैश को 
नंदलाल बोस अवार्ड वीणा कैसेट के चैयरमैन केसी मालू को
अमीर खुसरो अवार्ड प्रसिद्ध गजल गायक, कंपोज़र एवं शायर उदयपुर निवासी डॉ. प्रेम भंडारी को
मास्टर मदन अवार्ड ईटरनल हॉस्पीटल जयपुर की चैयरमैन मंजू शर्मा को 
खेमचंद प्रकाश अवार्ड सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्मार्ट सिटी हॉस्पीटल भोपाल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विजय सक्सेना को

इस वर्ष से बिजनेस क्षेत्र में एक नया अवार्ड सृजन एक्सीलेन्सी अवार्ड फॉर बिजनेस विजनरी अचीवमेन्ट का पहला अवार्ड ज़ी बिजनेस मुंबई के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी को प्रदान किया गया।  

इस अवसर पर केसी मालू ने कहा कि संगीत व संस्कृति को संरक्षण देना जरूरी, लेकिन मुश्किल है। डॉ. प्रेम भण्डारी, डॉ. विजय सक्सेना, हरीश भिमानी, अनिल सिंघवी ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान संस्था के मुख्य संरक्षक आईजी कोटा रेंज प्रसन्न कुमार खमेसरा, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, हिंदुस्तान ज़िंक लिमिटेड के मुनीष वासुदव, अनुपम निधि, एपेक्स अध्यक्ष राजेश खमेसरा, सचिव बृजेन्द्र सेठ, अब्बास अली बन्दुकवाला, डॉ. अजय मुर्डिया, पीएस तलेसरा, ओमप्रकाश अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक भूपेन्द्र श्रीमाली, श्याम एस सिंघवी, प्रकाश लोढ़ा, राजेन्द्र शर्मा आदि सहित कई पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal