उदयपुर, 6 जनवरी 2024। सात जनवरी की शाम को उदयपुर के भारतीय लोक कला मंडल में 6.30 बजे संगीतमयी शाम सजेगी। इसमें बॉलीवुड की फेमस सिंगर प्रतिभा सिंह बघेल की परफॉर्मेस होगी। कार्यक्रम में सात जनों को प्रेरक अवार्ड भी दिया जाएगा।
6 लोगों को कला प्रेरक अवार्ड दिए जाएंगे
यह आयोजन सृजन द स्पार्क संस्था द्वारा आयोजित होगा। एपेक्स अध्यक्ष राजेश खमेसरा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रसिद्ध गज़ल गायक चंदनदास को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा। संयोजक भूपेन्द्र श्रीमाली ने बताया कि 6 लोगों को कला प्रेरक अवार्ड दिए जाएंगे। इसमें सृजन वीडी पलूसकर अवार्ड महाभारत सीरियल के एंकर हरीश भिमानी को दिया जाएगा। हरीश भिमानी को, ओंकारनाथ ठाकुर अवार्ड फिल्मी एवं टीवी एक्टर राजेश जैश को और नंदलाल बोस अवार्ड वीणा कैसेट के चेयरमैन केसी मालू को दिया जाएगा।
कमेटी चेयरमैन डॉ. अजय मुर्डिया ने बताया कि अमीर खुसरो अवार्ड प्रसिद्ध गज़ल गायक-कंपोज़र एवं शायर उदयपुर निवासी डॉ. प्रेम भंडारी को, मास्टर मदन अवार्ड जयपुर की मंजू शर्मा तथा खेमचंद प्रकाश अवार्ड सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. विनय सक्सेना को दिया जाएगा।
इसके साथ ही इस वर्ष से एक नया अवार्ड प्रदान किया जाएगा, जो सृजन एक्सीलेन्सी अवार्ड फॉर बिजनेस विजनरी एचीवमेंट अवार्ड है, यह अनिल सिंघवी को दिया जाएगा। कार्यकम में एंट्री निशुल्क पास से होगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal