उदयपुर 26 जनवरी 2024। बोहरा यूथ की महिला इकाई बोहरा यूथ गर्ल्स विंग द्वारा आयोजित बिज़नेस कम फन फेयर 2024 (Business cum fun fair 2024) बोहरवाड़ी स्थित जमाअत खाना में कल 27 जनवरी 2024 को दोपहर 2 बजे शुरू होगा।
समाजसेविका विजयलक्ष्मी चौहान करेगी उद्घाटन
बोहरा यूथ गर्ल्स विंग की अध्यक्ष सकीना दाऊद ने बताया कि बिज़नेस कम फन फेयर 2024 का उद्घाटन समाजसेविका विजयलक्ष्मी चौहान द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर बोहरा यूथ संस्थान, दाऊदी बोहरा जमाअत, सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ दाऊदी कम्युनिटी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया की मेले के मुख्य स्पॉन्सर दी उदयपुर अर्बन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड है। जबकि इसके अतिरिक्त अन्य स्पांसर ग्रांड फतह, इक़रा एजुकेशन, सादिक़ अली मुल्ला अली मोहम्मद एंड संस, स्टार केमिकल्स, एम ए एच राजनगरवाला तथा मीडिया पार्टनर उदयपुर टाइम्स के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
बिज़नेस कम फन फेयर 2024 (Business cum fun fair 2024) की संयोजक नसीम रस्सावाला और सोफिया डीएम ने बताया की मेले में खाने पीने की स्टॉल के साथ साथ बुटीक, ज्वेलरी, पर्स, बैग्स, हाउसहोल्ड आइटम्स,परफ्यूम्स इत्यादि की स्टॉल लगवाई जायेगी।
वहीँ बोहरा यूथ गर्ल्स विंग की सदस्य माजिदा ओकासा और ज़ाहिदा ओड़ावाला ने बताया कि बिज़नेस कम फन फेयर 2024 में मनोरंजन हेतु विभिन्न गेम्स, हाऊजी, क्विज का आयोजन किया जाएगा। जिनके विजेताओं को पारितोषिक भी दिया जाएगा। मेले की सोशल मीडिया मार्केटिंग Creative partner Social Technologies के आसिफ शाह द्वारा की गयी।
स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी द्वारा 22 जनवरी 2024 आयोजित मेहँदी प्रतियोगिता और केलीग्राफी के विजेताओं की घोषणा और विजेताओं को पारितोषिक भी इसी आयोजन में दिया जाएगा।
बिज़नेस कम फन फेयर 2024 (Business cum fun fair 2024) में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। मेला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा और रात 9 बजे तक चलेगा।
इनकी रहेगी स्टॉल्स
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal