बिज़नेस कम फन फेयर 2025 सम्पन्न


बिज़नेस कम फन फेयर 2025 सम्पन्न 

मेले में समुदाय के लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया

 
Business cum fun fair 2025

उदयपुर 1 जून 2025 । बोहरा यूथ की महिला इकाई बोहरा यूथ गर्ल्स विंग द्वारा आयोजित बिज़नेस कम फन फेयर 2025 (Business cum fun fair 2025) बोहरवाड़ी स्थित जमाअत खाना में कल 31 मई 2025 को सम्पन्न हुआ।

डीवाईएसपी चेतना भाटी और अरबन बैंक की सीईओ समीना मेहमूदा ने किया उद्घाटन 

Business cum Fun fair 2025

बोहरा यूथ गर्ल्स विंग की अध्यक्ष सकीना दाऊद ने बताया कि बिज़नेस कम फन फेयर 2025 का उद्घाटन डीवाईएसपी चेतना भाटी, दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीना बानू मेहमूदा एवं बोहरा यूथ गर्ल्स विंग की सीनियर सदस्यों द्वारा द्वारा किया गया। मेले के विशिष्ट अतिथि महिला सशक्तिकरण अधिकारी गिर्वा श्रीमती पूजा एवं रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ गायत्री तिवारी की गरिमामय उपस्थिति रही। वहीँ इस अवसर पर बोहरा यूथ संस्थान, दाऊदी बोहरा जमाअत, सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ दाऊदी कम्युनिटी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

मेले का विधिवत उद्घाटन के पश्चात बोहरा यूथ गर्ल्स विंग द्वारा अतिथियों को गुलदस्ता एवं मोमेंटो प्रदान किया गया। इस अवसर पर डीवाईएसपी चेतना भाटी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह मेला महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है। उन्होंने बताया कि उन्हें जानकर बेहद ख़ुशी हुई कि बोहरा यूथ की महिलाओ में शत प्रतिशत साक्षरता है। इस अवसर पर डीवाईएसपी चेतना भाटी ने अपनी कविता सुनाई और गीत प्रस्तुत किये। 

Business cum fun fair 2025

वहीँ दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीना बानू मेहमूदा ने अपने उद्बोधन में कहा कि उनकी बैंक भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहन देगी।   

Business cum fun fair 2025

आपको बता दे कि मेले के मुख्य स्पॉन्सर दी उदयपुर अर्बन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड थे। जबकि इसके अतिरिक्त अन्य स्पांसर ए के टेक्सटाइल्स, इक़रा एजुकेशन, नोबल बियरिंग्स, मेवाड़ पेंट्स तथा मीडिया पार्टनर उदयपुर टाइम्स थे। 

Business Cum Fun Fair 2025

बिज़नेस कम फन फेयर 2025 (Business cum fun fair 2025) की संयोजक नसीम रस्सावाला और ज़ाहिदा ओड़ावाला ने बताया की मेले में खाने पीने की स्टॉल के साथ साथ बुटीक, ज्वेलरी, पर्स, बैग्स, हाउसहोल्ड आइटम्स,परफ्यूम्स इत्यादि की 18 स्टॉल लगवाई गयी। 

मेले में समुदाय के लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जहाँ लोगो ने हाउजी जैसे मनोरंजक गेम्स में हिस्सा लिया वहीँ बूटिक, कपडे, लेडीज़ पर्स, हनी, इत्र, बच्चो के कपड़ो की भी जमकर खरीदारी की। मेलार्थियों ने मेले में लगी खाने पीने की स्टाल्स पर जमकर सॉफ्ट ड्रिंक्स, चाउमिन, नूडल्स, हलीम, पेटिस, स्प्रिंग रोल और आइस्क्रीम का आनंद उठाया। मेले में फातिमा पटवा, ओन अली और फरहाद मंडी वाला ने समां बाँध कर लोगो का जमकर मनोरंजन किया।  

Business cum fun fair

 

वहीँ बोहरा यूथ गर्ल्स विंग की अध्यक्ष सकीना दाऊद ने बताया कि बिज़नेस कम फन फेयर 2025 में मनोरंजन हेतु विभिन्न गेम्स, हाऊजी का आयोजन किया गया जिसमे लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

दी उदयपुर अर्बन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने सभी स्टॉल्स और अतिथियों को दिए गिफ्ट 

बिज़नेस कम फन फेयर 2025 (Business cum fun fair 2025) के मुख्य स्पोंसर दी उदयपुर अरबन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने सभी स्टाल्स और विशिष्ट अतिथियों को उपहार दिया। वहीँ हाऊजी और अन्य गेम्स के विजेताओं को ए के टेक्सटाइल्स एवं दी उदयपुर अरबन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड द्वारा पारितोषिक दिया गया। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal