उदयपुर 4 अप्रेल 2020 । जैन सोश्यल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन-मेवाड़ रीजन ने समस्त जैन धर्मावलम्बियों से आग्रह किया है कि देश में कोरोना संकट के चलते लाॅक डाउन के कारण वे 6 अप्रेल को भगवान महावीर का 2619वां जन्म कल्याणक महोत्सव विश्व शांति, स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना के साथ मनायें।
मेवाड़ रीजन के चेयरमेन आर.सी.मेहता ने बताया कि इस दौरान सभी समाजजन अपने मकान की छत पर परिवारसंग लाॅक डाउन एवं सोशन डिस्टेन्सिग का पालन करते हुए जैन ध्वज फहरायें।
सचिव अरूण माण्डोत ने बताया कि सभी समाजजन प्रातः 9 से 11 बजे तक माला फेरने के साथ नमस्कार महामंत्र का जाप करेंगे एवं सांय 7 बजे अपने घरों पर दीप प्रज्ज्वलन करेंगे। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा नवकार मंत्र का जाप करने में 14 सेकण्ड लगते है और एक घण्टे में वह 250 बार नवकार मंत्र जाप कर सकता है।
जैन सोश्यल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन की ओर से यह आग्रह किया जा रहा है कि 6 अप्रेल को पूरे देश में 4 सदस्यों वाले 1 लाख जैन परिवार एक साथ दो घंटे में 10 करोड़ नवकार मंत्र का जाप करें
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal