राजस्थान आदिवासी महासभा ने मनाया भील वीरबाला कालीबाई का शहादत दिवस


राजस्थान आदिवासी महासभा ने मनाया भील वीरबाला कालीबाई का शहादत दिवस

महासभा भवन सेक्टर 14 उदयपुर में संगोष्ठी आयोजित की गई

 
kalibai bheel

उदयपुर 19 जून 2024। भील वीरांगना वीरबाला कालीबाई के शहीद दिवस पर राजस्थान आदिवासी महासभा द्वारा महासभा भवन सेक्टर 14 उदयपुर में संगोष्ठी आयोजित की गई। महासभा के अध्यक्ष सोमेश्वर मीणा ने कार्यक्रम एवं संस्था के बारे में विस्तृत बताया एवं सभी का स्वागत किया। 

संगोष्ठी में मुख्य वक्ता स्वतंत्रता सेनानी श्री महेश कोटेड थे जो उस घटना के चश्मदीद गवाह थे। श्री कोटेड जो कि अभी शतायु पूर्ण कर चुके है तथा 106 वर्ष के हो चुके है ने कालीबाई के शहिद होने की घटना जो कि 19 जून 1947 को डूंगरपुर ज़िले के एक गाँव रास्तापाल में घटी थी के बारे में विस्तृत रूप से बताया।   

उन्होंने बताया कि किस तरह शिक्षा कि पाठशाला को सैनिकों द्वारा जबरन बंद करवाया जा रहा था। स्कूल के संचालक शहीद श्री नानाभाई खाँट द्वारा इसका पुरज़ोर विरोध किया तो उनको गोलियो से भून दिया। वहाँ पर उपस्थित शिक्षक शहीद श्री सैगा भाई पाठशाला को बंद नहीं करने को बोला तो उनको बन्दूकों के हत्थों से पीटा गया। विरोध करने वालों की इतनी बेरहमी पिटाई  की गई कि उनके खून से ज़मीन एवं दीवारे रंग गई। 

उन्होंने बताया कि वहाँ उपस्थित अन्य आदिवासीयो ने ढोल बजा कर गाँव के अन्य लोगो को बुलाना चालू कर दिया जिस पर भील समुदाय के लोग गोफ़न, तीर कमान, लाठी इत्यादि लेकर एकत्र होने लगे। इससे डूंगरपुर दरबार की सैनिक जो विजयपलटन के नाम से थी घबरा गई एवं आनन फ़ानन में श्री सैंगा भाई को घायल अवस्था में ही गाड़ी से बांधकर खींच कर ले जाने लगे। ऐसा दृश्य देख कर आदिवासी बालिका (14 वर्ष ) जो पास ही खेत पर काम कर रही थी ने देखा कि उसके गुरुजी को सैनिक गाड़ी से बांध कर खींच के ले जा रहे है तो उसने आव ना देखा ना ताव गोलिया चलने के बीच ही अपनी जान की परवाह किए बिना हंसिए ( दरांती) से उस रस्सी को काट दिया जिससे उसके शिक्षक बंधे थे। सैनिकों ने कालीबाई को गोलियो से भून दिया।

नानाभाई खाँट एवं सैंगा भाई को डूंगरपुर अस्पताल लाया गया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया । दोनों की अंत्येष्टि दिनांक 20 जून 2047 को गाँगड़ी नदी के किनारे किया गया तथा वीरबाला कालीबाई ने भी 20 जून 1947 की रात दम तोड़ दिया जिनकी अंत्येष्टि रास्तापाल में दिनांक 21 जून 1947 को की गई।महेशजी ने बताया कि नानाभाई खाँट एवं कालीबाई की अर्थी को कंधा उन्होंने दिया था। महेशजी कोटेड मूलतः गुमानपुरा डूँगरपुर के रहने वाले है। 

महासभा के सचिव डॉ दिनेश खराडी ने बताया कि शिक्षा के महत्व को समझना होगा एवं वीरबाला कालीबाई से प्रेरणा लेकर समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की आवश्यकता है । डॉ ख़राडी ने बताया इस तरह के आयोजन से समाज को प्रेरणा मिलती है ,आत्मविश्वास बढ़ता है ।

कार्यक्रम का संचालन महासभा के महासचिव सी एल परमार ने किया तथा बताया कि हमारे समाज के स्वतंत्रता सेनानीयो एवं बुजुर्गों से समाज को बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है। सभी को धन्यवाद महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश हीरात ने किया।

कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष नारायण लाल डामोर, चंपालाल ख़राडी, कश्मीरी लाल डामोर, शंकर लाल सोलविया, सुरेशजी कोटेड, श्रीमती फुलवंती डामोर, श्रीमती रुक्मणी कलासुया, श्रीमती लक्ष्मी अहोडा, श्रीमती इंद्रा डामोर, श्रीमती सुगना डामोर, श्रीमती बसंती अहारी, श्रीमती नीरू पारगी, श्रीमती गायत्री डामोर, श्रीमती विमला भगोरा, राजेश मीणा, रुपसिंह अहारी, कांतिलाल बोडात, संतोष अहारी एवं गेबीलाल डामोर उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags