उदयपुर, 20 सितम्बर। छीपा तंजीमी जमात आयड़ उदयपुर द्वारा आगामी 24 सितम्बर को आयोजित होने वाले प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह में राजस्थान के अलग-अलग शहरों की समाज की 180 प्रतिभाएं सम्मानित होगी। इनमें मुख्यतः साल 2015 में पूरे प्रदेश में दसवीं की राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मेरिट में सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्राओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर कौम को फख्र महसूस करवाने वाली भीलवाड़ा की ‘आफरीन छीपा’ को सर्वोच्च सम्मान देकर हौंसला अफजाई की जाएगी।
वहीं ‘कौमी फख्र अवार्ड’ के तहत 15 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। समाज के सदर मो. असलम रंगवाला ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर गठित कमेटियों द्वारा समारोह को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। समाज के अलग-अलग शहरों में जाकर उन्हें निमंत्रण दिया गया है। असलम रंगवाला ने बताया कि 24 सितम्बर को इस प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सुखाड़िया विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में सुबह 10 बजे से होगा।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अनवर अली साहब नक्षबंदी (कोटा) रिटायर्ड सेशन जज व सज्जादानशीन खानकाहे नक्शबंदी, जयपुर होंगे। मेहमान ए खुसुसी के तौर पर साजिद हुसैन छीपा, झुंझुनू, (आरजेएस) (वरिष्ठ सिविल न्यायाधीष एवं अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट), मो. फारूक भाटी, नागोर (आरएएस) डिप्टी रजिस्ट्रार, डाॅ. मोहम्मद जलालुद्दीन साहब, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजसमंद व उदयपुर, मो. हारून छीपा, भीलवाड़ा, कस्टम एक्साइज-सेन्ट्रल जीएसटी ऑफिसर, रिजवान फारूख साहब-अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राजसमंद मौजूद रहेंगे। छीपा समाज के सेकेट्री मो. साबीर छीपा व कार्यक्रम संयोजक मो. आसिफ छीपा ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए चयनित 180 प्रतिभाएं उदयपुर, नाथद्वारा, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा, आसिंद, डूंगरपुर, सिरोही, गंगापुर, कोस्थल, देवगढ़ आदि क्षेत्रों से है।
मुख्य अवार्ड के लिए चयनित भीलवाड़ा की "आफरीन छीपा" ने साल 2015 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा में सरकारी स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं में 94.85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया था। मुख्यमंत्री की ओर से उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें ‘आपणी बेटी’ पुरस्कार के तहत 1 करोड़ की स्काॅलरशिप प्रदान की गई थी। वर्तमान में वे अमेरिका में कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी फ्रेशनों में कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर रही है। इस चार साल के कोर्स में प्रत्येक साल लगभग 25 लाख का खर्चा आएगा जिसमें पढ़ाई व आवास का सारा व्यय राज्य सरकार वहन करती है।
अलग-अलग श्रेणी में सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं में 10वीं व 12वीं बोर्ड में 70 प्रतिषत से अधिक अंक लाने वाली 70 प्रतिभाएं, खेल क्षेत्र की 20, स्नातक व स्नातकोत्तर में 40, प्रोफेशनल डिग्रीधारी 20, दीनी तालीम की 6, कौमी फख्र अवार्ड के तहत 15 प्रतिभाओं को अवार्ड से नवाजा जाएगा। बुधवार को तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए हुई बैठक में कमेटियों का गठन किया गया जो विभिन्न कामों को देखेगी। बैठक में कमेटी के असलम रंगवाला, मोहम्मद साबिर छीपा, आसिफ छीपा, असलम नसीबटेंट वाला, सईद रंगवाला, इरफान बाजीवाला, मो. आरिफ छीपा, इरफान पालीवाला, आसिफ छीपा सहित समाजजन मौजूद रहे।
समाज के अलग-अलग षहरों में जाकर कमेटियों को निमंत्रण दिया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal