जावर ग्रुप ऑफ़ माइन्स द्वारा बाल मेला आयोजित


जावर ग्रुप ऑफ़ माइन्स द्वारा बाल मेला आयोजित

बच्चों और अभिभावकों को पुस्तकों से जोड़ने हेतु आयोजन

 
baal mela

हिंदुस्तान जि़ंक, जावर ग्रुप ऑफ़ माइंस द्वारा विद्या भवन सोसायटी के सहयोग से शिक्षा संबल परियोजना के तहत चनावदा राजकीय विद्यालय में 200 से अधिक छात्रों और अभिभावकों को जोड़ते हुए शैक्षिक बालमेले का आयोजन किया। 

पुस्तकालयों, पढ़ने और विज्ञान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्यपूर्ण कार्यक्रम में कठपुतली शो, विज्ञान प्रयोग और अन्य शैक्षणिक एवं आकर्षक गतिविधियाँ शामिल की गयी।

इस पहल का उद्देश्य इंटरैक्टिव और रूचिपूर्ण तरीके से सीखने के महत्व को दर्शाते हुए छात्रों और अभिभावकों की संज्ञानात्मक क्षमताओं को बढ़ाना है। यह प्रयास ज़मीनी स्तर पर शैक्षिक, निरंतर सीखने और विकास की संस्कृति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। 

इस अवसर पर विद्या भवन सोसायटी के कमल महेंद्रो, केशव दवे,  संगीता दवे एवं जावर ग्रुप ऑफ़ माइंस की सी.एस.आर. टीम उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal