अखिल भारतीय सिविल सेवा लॉन टेनिस (पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव और अन्य मैदानों पर 23 सितंबर से 28 सितंबर तक किया जाएगा। आयोजन कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन मंत्रालय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग नई दिल्ली के तत्वावधान और कार्मिक विभाग शासन सचिवालय, जयपुर के निर्देशानुसार होगा ।
प्रतियोगिता में केंद्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत करीब 900 से अधिक अधिकारी - कर्मचारी भाग लेंगे। खेल प्रतियोगिता के सुचारू व सफल संचालन के लिए जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर विभिन्न समितियों का गठन करते हुए अलग-अलग दायित्व सौंपे हैं।
आयोजन समिति के अध्यक्ष तथा प्रभारी अधिकारी जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल रहेंगे। वहीं नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, सीईओ जिला परिषद सलोनी खेमका, यूआईटी सचिव नितेंद्रपाल सिंह, अतिरिक्त आयुक्त आबकारी ओपी बुनकर, एडीएम प्रशासन शैलेष सुराणा, एडीएम शहर राजीव द्विवेदी। खनन विभाग के कार्यकारी निदेशक गोविन्द सिंह तथा कार्मिक विभाग जयपुर की खेल अधिकारी मालती चौहान सह प्रभारी रहेंगे।
कानून व्यवस्था समिति की कमान जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के हाथ में रहेगी। उद्घाटन, समापन, भोजन व अल्पाहार समिति के प्रभारी नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, आवास एवं परिवहन व्यवस्था समिति के प्रभारी युआईटी के भूमि अवाप्ति अधिकारी सावनकुमार चायल, खेल मैदान, अंपायर, प्रोटेस्ट, बॉल पिकर, खेल सामग्री, चिकित्सा व प्रचार प्रसार, जल विद्युत सफाई एवं अन्य सामान्य व्यवस्था समिति के प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कलाल, क्रय समिति तथा प्रमाण पत्र-निमंत्रण पत्र मुद्रण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन व्यवस्था समिति की प्रभारी गिर्वा उपखण्ड अधिकारी प्रतिभा वर्मा तथा नियंत्रण कक्ष व्यवस्था प्रभारी कलक्ट्रेट कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्रसिंह चुण्डावत रहेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal