बेस्ट स्टूडेन्ट चयन प्रतियोगिता के साथ ‘‘मयूरी 2018‘‘ का रंगारंग समापन
भूपाल नोबल्स पी.जी. कन्या महाविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘मयूरी 2018‘‘ के दूसरे व अंतिम दिन का
भूपाल नोबल्स पी.जी. कन्या महाविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘मयूरी 2018‘‘ के दूसरे व अंतिम दिन कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ प्रारम्भ हुआ। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर के सांसद अर्जुन लाल मीणा थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में महावीर सिंह राणावत (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एस.ओ.जी.) उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर उमाशंकर शर्मा, कुलपति, महाराणा प्रतााप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने की। इस अवसर पर विद्या प्रचारिणी सभा के मंत्री प्रोफेसर महेन्द्र सिंह आगरिया, कार्यकारिणी सदस्य मूलसिंह सोलंकी, मोती सिंह झाला उपस्थित थे। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के प्रेसीडेन्ट प्रोफेसर जीवन सिंह राणावत एवं मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी देवेन्द्र सिंह झाला उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अधिष्ठाता डाॅ. प्रेमसिंह रावलोत, सह अधिष्ठाता डाॅ. अपर्णा शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डाॅ. देवेन्द्र सिंह सिसोदिया, कार्यक्रम संयोजिका डाॅ. गरिमा बाबेल ने मुख्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के प्रेसीडेन्ट प्रोफेसर जीवन सिंह राणावत ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया। अधिष्ठाता डाॅ. प्रेमसिंह रावलोत ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि श्री अर्जुन लाल मीणा ने छात्राओं की प्रस्तुतियों को सराहा और उन्होंने शुभकामनाएं प्रेषित की। विद्या प्रचारिणी सभा के मंत्री प्रोफेसर महेन्द्र सिंह राठौड़ ने छात्राओं की प्रस्तुतियों को सराहा और कहा कि छात्राओं में टेलेन्ट है और आत्म विश्वास और उत्कृष्ट विचार जिस प्रकार से छात्राओं द्वारा यहां अभिव्यक्त किये गये है, उससे मुझे भी आज कुछ सीखने को मिला है।
विशिष्ट अतिथि श्री महावीर सिंह जी राणावत ने कहा कि लड़कियों को पूरी तरह सशक्त होना चाहिए। वे सीखने का प्रयास करें। वे अनावश्यक व गलत को स्वीकार न करें। अपने अधिकारों की रक्षा करें, उसका दुरूपयोग नहीं। उन्होंने महिला सशक्तिकरण को मजबूत करने की बात कही। अतिथियों ने छात्राओं को पुरस्कार वितरण भी किया।
आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्रेष्ठ छात्रा चयन प्रतियोगिता रही। श्रेष्ठ छात्रा के चयन हेतु छात्राओं की वर्ष भर की शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों एवं योग्यता के आधार पर वरीयता सूची बनाकर पात्र छात्राएं को इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनाया जाता है। यह छात्राएं ज्यूरी के समक्ष तीन चरणों में प्रतियोगिता के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार अपना प्रदर्शन प्रस्तुत करती है। जो छात्राएं ज्यूरी के समक्ष अपनी कसौटी पर खरी उतरती है, उन्हीं में से एक छात्रा को श्रेष्ठ छात्रा एवं दो छात्राओं को फर्स्ट एवं सेकैण्ड रनरअप का खिताब दिया जाता है।
ज्यूरी के सदस्यों द्वारा बेस्ट स्टूडेन्ट (सर्वश्रेष्ठ छात्रा) के रूप में सुश्री चुनौती शर्मा का चयन किया गया। फर्स्ट रनरअप सुश्री ईरा तोमर एवं सेकण्ड रनरअप सुश्री स्वाति महरिया रही।
अन्य कार्यक्रमों के परिणाम:- सोलो डांस फाॅक में रिद्धी चौहान एवं सैजल सुहालका प्रथम, कोमल शर्मा द्वितीय तथा अनुराधा राठौड़ एवं हीनू राठौड़ तृतीय रहे। ग्रुप सोंग फिल्की में आरोही ग्रुप प्रथम, अरेबियन ग्रुप द्वितीय व याराना ग्रुप तृतीय रहा। डूएट डांस फिल्मी में नेहा सैनी व रिचा सोनी प्रथम, युक्ति खमेसरा व मितुला पाण्डे द्वितीय एवं मानसी भटनागर एवं नेहा चारण तृतीय रही। ग्रुप सांग फाॅक में प्रत्यक्षा एवं खुशी ग्रुप प्रथम, आरोही एवं रेशमी ग्रुप द्वितीय एवं मस्त कलन्दर एवं डोंगरी ग्रुप तृतीय रहा। ग्रुप डांस फिल्मी में पुन्टर गर्ल्स प्रथम, खुशी ग्रुप द्वितीय एवं उमराव जान ग्रुप तृतीय रहा। ड्यूट डांस फाॅक में युक्ति खमेसरा व प्राची खिरिया प्रथम, हिमान्शी मून्दड़ा व मनीषा देवड़ा द्वितीय तथा मनीषा झाला एवं कुमकुम शेखावत तृतीय रहे। फैशन शो में अन्शुल सोलंकी प्रथम, चान्दनी गौड़ द्वितीय व सबीरा खान तृतीय रही।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal