उदयपुर नगर निगम दीपावली मेला 2024 के दूसरे दिन भी उदयपुर की प्रतिभाओं ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। स्थानीय प्रतिभाओं की प्रस्तुति देखकर उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध होकर कहने लगे कि उदयपुर केवल स्मार्ट सिटी ही नहीं है बल्कि प्रतिभाओं से भरी सिटी भी है।
नगर निगम सांस्कृतिक समिति अध्यक्षा चंद्रकला बोल्या ने बताया कि महापौर गोविंद सिंह टाक उपमहापौर पारस सिंघवी ने कहा कि यहां कि प्रतिभाएं विश्व प्रसिद्ध है इनको केवल मंच की जरूरत है जिस पर वो अपना प्रदर्शन कर सके। इसी कारण निगम द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले दीपावली मेले में इन प्रतिभागियों को मंच उपलब्ध करवाया जाता है और इनका सम्मान भी किया जाता है। इसी मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन कर स्थानीय प्रतिभागी लोगो के बीच में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो रहे हैं।
मेला संयोजक बोल्या ने बताया कि दीपावली मेले के दूसरे दिन का शुभारंभ पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, पूर्व उपमहापौर लोकेश द्विवेदी, विवेक कटारा, बार एसोसिएशनअध्यक्ष भरत जोशी, गणेश डागलिया, जगत नागदा, देवनारायण धायभाई, राकेश जोशी, हरीश वर्मा, गोपाल सालवी, तुलसीराम माली, शैलेंद्र सिंह चौहान, हिम्मत बड़ाला, दिनेश मकवाना, हेमंत जोशी, प्रकाश दशोरा, प्रकाश अग्रवाल, कैलाश साहू, जमनेश धुप्पड, राजेश मेहता, महापौर गोविंद सिंह टाक, उपमहापौर पारस सिंघवी आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।
नगर निगम सांस्कृतिक समिति अध्यक्षा चंद्रकला बोल्या ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत एंजल सुखवानी ने राम स्तुति पर धमाकेदार प्रस्तुति देकर किया, उसके बाद दीपिका लोहार ने भवई नृत्य कर राजस्थानी संस्कृति को जीवंत कर दिया, कार्यक्रम में अजब सेवा संस्थान की छात्राओं ने तलवार के साथ नृत्य कर मेवाड़ी क्षत्राणियां की वीरता को प्रदर्शित किया। एक के बाद एक बेहतरीन प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को बांध कर रख दिया। मंच पर नृत्य के बाद संगीत की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। मंच से मानस पुरोहित ने वन्देमातरम गाना गा कर दर्शकों के मन में देशभक्ति का ज्वार भर दिया, मानस के बाद कोमल दवे ने सजदा गाने से खूब वाहवाही लूटी, चर्बी उपाध्याय ने मंच से अरे जा हट नटखट गाना गाकर राधा कृष्ण की भक्ति से समा बदल दिया। नगर निगम द्वारा आयोजित दीपावली मेले के दूसरे दिन सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय प्रतिभाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। प्रस्तुतियों में रजत मेहता ने ढोलक और तबला के साथ जुगलबंदी करते हुए गीत गाया तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। कार्यक्रम के अगले चरण में कलाकारों ने कई सारे हिट गानों का मेशअप प्रस्तुत किया तो ऐसा लग रहा था मानो तारे जमीन पर उतर आए हो। अनवरत एक से बढ़कर एक प्रतिभाओं ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। उपस्थित दर्शकों ने भी स्थानीय प्रतिभागियों का खूब उत्साहवर्धन किया। उम्दा प्रस्तुतियों में रमेश मीणा ने गीत गया तो कई दर्शकों ने उन्हें वाहवाही देकर प्रोत्साहित किया। दो दिन स्थानीय प्रतिभाओं को मौका देने के लिए मंच पर कृष्णा म्यूजिकल ग्रुप ने ऑरकेस्ट्रा के रूप में अपना योगदान दिया। मेले के दूसरे दिन स्थानीय प्रतिभाओं की संगीत एवं नृत्य में बेहतरीन प्रस्तुतियों ने चलते कदमों को रोक दिया।
दीपावली मेला प्रेस समिति अध्यक्ष छोगालाल भोई ने बताया कि एक तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रम तो दूसरी ओर मेले में दिन से देर रात तक खरीदारों की खूब भीड़ रही। मेले में आने वाले लोगों ने जमकर खरीदारी की, झूलों का आनंद लिया, मौसम में हल्की गुलाबी ठंडक ने मेले का मजा और बढ़ा दिया है जिससे मेले में बिकने वाले गर्म व्यंजनों की मांग बढ़ गई है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से अपनी भूमिका निभा रहा है। मेले में आगंतुकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था व्यवस्थित रूप से की गई है जिससे आगंतुकों किसी प्रकार कि समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। टाउन हॉल पार्किंग के बेस मेट के साथ ही निगम के सामने वाले रोड पर किसी भी प्रकार का जाम नहीं लगे इसके लिए भी पूरी व्यवस्था की गई है।
आज होगी धमाकेदार संगीत नाइट
नगर निगम सांस्कृतिक समिति अध्यक्षा चंद्रकला बोल्या ने बताया कि मेले के तीसरे दिन बुधवार को इंडियन आईडल फेम रहे पवन दीप और अरुणीता द्वारा धमाकेदार प्रस्तुति दी जाएगी। दोनों अपनी गायकी के दम पर पूरे भारत में मशहूर है। दोनों ने कई स्टेज शो कर वाहवाही लूटी है। पवन और अरुणीता नव युवाओं एवं युवतियों के पसंदीदा गायक कलाकार के रूप में उभर रहे है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal