निर्जला एकादशी पर 1001 लीटर मिल्करोज का वितरण


निर्जला एकादशी पर 1001 लीटर मिल्करोज का वितरण

श्री योग वेदांत सेवा समिति एवं निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान

 
milk rose on nirjala ekadashi

उदयपुर 17 जून 2024। निर्जला एकादशी पर आज श्री योग वेदांत सेवा समिति एवं निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जगन्नाथ मंदिर के प्रांगण में अनेक काउंटर लगाकर दर्शनार्थियों को 1001 लीटर मिल्करोज का वितरण किया।  

श्री योग वेदांत समिति के संरक्षक शंकर तेजवानी एवं निःशुल्क संस्थान के महासचिव महावीर नागदा (जैन) ने बताया कि निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर कार्यक्रम के संचालक मांगीलाल परदाजी साहू एवं निःशुल्क सस्थान के जिला अध्यक्ष राजकुमार सचदेव, सुरेश मेघवाल, गणपत दवे, नरसिंहजी, दिनेश कीमारानी, जगदीश नाई, बिंदु गोवर, लीलाबेन, शांति साहू, योगेश्वर साहू, कमल भाटिया, हिमांशु नागदा, राकेश गौड़, हरि चौबीसा, बृजमोहन वशिष्ठ, विनीत तलेसरा, गोपाल वर्मा, शारदा शर्मा, शांता शर्मा, रेशम भट्ट, ओंकार लाल लोहार, घनश्याम माली, कैलाश बोराणा, योगेश कुमावत, हेमंत कसेरा, हेमंत दसोड़ा, मोनिका माली, हितेश भाटिया, राजकुमार सांगानेरिया, सुनीता जैन,गोविंद सिंह शर्मा, लोकेश प्रजापत, शांति स्वरूप सोनी और हरीश पेंटर कारसेवी साथी सेवा के लिए उपस्थित रहे सहित अनेक कारसेवा साथी सेवा के लिए मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal