11 जुलाई से प्रारंभ होंगे ब्लॉक स्तरीय आयोजन, 1 व 2 अगस्त को होगा जिला स्तरीय युवा महोत्सव


11 जुलाई से प्रारंभ होंगे ब्लॉक स्तरीय आयोजन, 1 व 2 अगस्त को होगा जिला स्तरीय युवा महोत्सव

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 9 जुलाई तक

 
ff

उदयपुर। राजस्थान युवा बोर्ड की ओर से प्रस्तावित राजस्थान युवा महोत्सव को लेकर उदयपुर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने ब्लॉक व जिला स्तरीय आयोजनों के लिए कमेटियां गठित कर दायित्व सौंपते हुए कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में कलक्टर ने मंगलवार को आयोजन से जुडे़ सभी  विभागों, संस्थानों की बैठक लेकर कार्यक्रम की तैयारियां को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अधिक युवा प्रतिभाओं को अपनी कला के प्रदर्शन का अवसर मिल सके

कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की विलुप्त होती कलाओं को पुनर्जीवित करने तथा युवा प्रतिभाओं को तलाश कर उन्हें प्रोत्साहित करने की मंशा से यह आयोजन कर रही है। सरकार की भावना के अनुरूप उदयपुर जिले में भी पूर्ण गरिमा के साथ भव्य रूप से यह आयोजन किए जाएं, ताकि अधिक से अधिक युवा प्रतिभाओं को अपनी कला के प्रदर्शन का अवसर मिल सके।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम ने युवा महोत्सव को लेकर राजस्थान युवा बोर्ड की ओर से जारी गाइड-लाइन की विस्तृत जानकारी दी। जिला कलक्टर मीणा ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को अवगत कराने, राजकीय व निजी महाविद्यालयों में सांस्कृतिक समिति के माध्यम से छात्र-छात्राओं तक जानकारी पहुंचा कर पंजीयन कराने, नेहरू युवा केंद्र, स्काउट-गाइड संघ, राष्ट्रीय सेवा योजना, खेल विभाग आदि के माध्यम से भी युवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करते हुए पंजीयन कराने के निर्देश दिए।

बैठक में यह सभी उपस्थित थे

बैठक में सीईओ जिला परिषद सलौनी खेमका, राजस्थान युवा बोर्ड की ओर से महोत्सव को लेकर नियुक्त समन्वयक भैरूलाल गायरी, उपनिदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना, उपनिदेशक सामाजिक न्याय मांधातासिंह, सीओ स्काउट सुरेंद्र पाण्डे, सीओ गाइड विजयलक्ष्मी वर्मा, एनएसएस के प्रेमशंकर श्रीमाली, जिला युवा अधिकारी शुभम् पूर्बिया सहित शिक्षा विभाग, कॉलेज शिक्षा, खेल विभाग आदि के अधिकारी-प्रतिनिधि मौजूद रहे।

11 जुलाई से शुरू होंगे ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव

जिला कलक्टर ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव 11 जुलाई से प्रारंभ होंगे। सबसे पहले 11 जुलाई को सलूम्बर में, 12 जुलाई को भीण्डर में, 13 जुलाई को गोगुन्दा, 14 जुलाई को वल्लभनगर, 15 को गिर्वा व 16 को जयसमंद में कार्यक्रम होगा। इसी प्रकार 17 जुलाई को मावली, 18 जुलाई को बडगांव, 19 जुलाई को कोटड़ा, 20 जुलाई को झाड़ोल, 21 जुलाई को ऋषभदेव, 22 को झल्लारा और 23 को कुराबड़ में युवा महोत्सव मनाया जाएगा। इसी क्रम में 24 जुलाई को खेरवाड़ा, 26 जुलाई को सराड़ा, 27 जुलाई को सेमारी, 28 जुलाई को नयागांव तथा 29 जुलाई को लसाडिया, 30 को फलासिया और 31 जुलाई को सायरा में ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव होगा।

जिला स्तरीय युवा महोत्सव 1 एवं 2 अगस्त को

जिला स्तरीय युवा महोत्सव 1 एवं 2 अगस्त 2023 को भारतीय लोक कला मण्डल परिसर में आयोजित होगा। इसमें ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के विजेता भाग लेंगे। युवा महोत्सव के दौरान सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गायन, नाटक, शास्त्रीय नृत्य-कथक, भरतनाट्यम, ओडिसी, मणिपुरी, कचिपुरी नृत्य, शास्त्रीय एकल गायन, आशुभाषण, समूह चर्चा, स्लोगन, कविता लेखन, शास्त्रीय वाद्य यंत्र सितार, बांसुरी, तबला, मृदंग, वीणा, हारमोनियम, गिटार वादन, योगा, मार्शल आर्ट, चित्र कला पोस्टर बनाना, मिट्टी मॉडलिंग, भित्ति चित्र, लुप्त एवं दुर्लभ कला जैसे फड़, रावण हत्था, रम्मत, अलगोजा, माण्डणा, कठपुतली, खडताल, भपंग आदि की प्रतियोगिताएं हांगी।

रजिस्ट्रेशन 9 जुलाई तक

युवा महोत्सव में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। इसके लिए 9 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। अभ्यर्थियों को राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डॉट यूथ बोर्ड डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन (www.youthboard.rajasthan.gov.in) पर जाकर राजस्थान यूथ फेस्टिवल-2023 आइकन पर क्लिक कर अपना जिला एवं ब्लॉक सलेक्ट करके पूर्ण विवरण के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उसके बाद उसका प्रिंट निकालकर संबंधित जिले के मुख्य जिला शिक्षाधिकारी अथवा ब्लॉक शिक्षाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा।

विजेताओं को मिलेगा कलारत्न अवार्ड

ब्लॉक एवं जिला स्तरीय युवा महोत्सव में प्रत्येक प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता दलों को कलारत्न लोगो सहित स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

राज्य स्तर पर सामूहिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र के साथ 20 हजार रूपए, द्वितीय को 15 हजार रूपए तथा तृतीय को 10 हजार रूपए नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। एकल प्रतियोगिता में पुरस्कार राशि क्रमशः पांच हजार, तीन हजार एवं दो हजार रूपए रहेगी।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal