चार पर्यटन स्थलों पर आयोजित होगा संभाग स्तरीय पतंग उत्सव 14 जनवरी को
उदयपुर 14 जनवरी 2026। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर राज्य भर में संभागीय मुख्यालयों एवं प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पतंग उत्सव आयोजित किए जा रहे है।
इसी क्रम में उदयपुर संभाग मुख्यालय पर भी संभाग स्तरीय पतंग उत्सव आयोजित किया जाएगा। इस हेतु ज़िला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशन में अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर शहर जितेंद्र ओझा ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए आयोजन को सफल बनाने और आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि शहर के चार प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पतंगबाजी आयोजन का निर्णय लिया गया है। इनमें फतहसागर की पाल, गणगौर घाट, मोती मगरी एवं सज्जनगढ़ दुर्ग शामिल हैं। आयोजन को सफल एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए प्रत्येक स्थल पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। पतंग उत्सव में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
नोडल अधिकारियों को पतंगों की उपलब्धता, पेयजल व्यवस्था, उपस्थित आमजन में तिल के लड्डू वितरण समेत सामान्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। आयोजन का समय सायं 4 बजे से साढ़े 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे पतंग उत्सव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाएं तथा सुरक्षा नियमों का पालन करें।
#Udaipur #UdaipurEvents #KiteFestival2026 #MakarSankranti #UdaipurTourism #Rajasthan #FatehSagar #GangaurGhat #MotiMagri #SajjangarhFort #IndianFestivals #CulturalRajasthan
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
