दीपावली पर आयोजित स्वागत द्वार प्रतियोगिता का परिणाम घोषित


दीपावली पर आयोजित स्वागत द्वार प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

विजेताओं को नगद पुरस्कार से किया जायेगा सम्मानित

 
Apsara tent House

उदयपुर, 28 अक्टूबर। जिला प्रशासन एवं नगर निमग की ओर से दीपावली के अवसर पर शहर के प्रमुख चौराहों पर आयोजित स्वागत द्वार सजावट प्रतियोगिता का परिणाम मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा घोषित कर दिया गया है। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) जितेन्द्र ओझा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम श्रेणी में 10 एवं द्वितीय श्रेणी में 26 समेत कुल 36 टेन्ट व्यवसायियों ने भाग लिया था। प्रथम कैटेगरी में निर्णायक मंडल ने देहली गेट चौराहे पर अप्सरा टेन्ट हाउस द्वारा लगाये गये स्वागत द्वार को प्रथम घोषित किया है।

Rajkamal Tent House

इसी प्रकार देहली गेट ज्योति स्टोर पर राज कमल टैन्ट हाउस द्वारा लगाये गये स्वागत द्वार को द्वितीय स्थान तथा चैतक चौराहे पर डेकोर टेन्ट हाउस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। 

Tent and Decor

तीनो विजेताओं को क्रमशः एक लाख 25 हजार, एक लाख, तथा 75 हजार का नकद पारितोषिक प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार द्वितीय कैटेगरी में बोहरा गणेश जी पर विनायक टेन्ट हाउस द्वारा लगाये गए स्वागत द्वार को प्रथम स्थान, माली कॉलोनी रोड पर राज लक्ष्मी टेन्ट हाउस द्वारा लगाये गये स्वागत द्वार को द्वितीय स्थान तथा दुर्गा नर्सरी चौराहे पर शर्मा टेन्ट हाउस द्वारा लगाये गये स्वागत द्वार को तीसरा स्थान मिला है। 

द्वितीय कैटेगरी में विजेतओं को क्रमश 75 हजार, 51 हजार, 31 हजार का नकद पारिपोषिक दिया जायेगा तथा शेष प्रतिभागियों को 15 हजार रूपये का पारितोषिक प्रदान किया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal