सिटी पेलेस में हुआ डाॅ. शिमजाकी की स्केच प्रदर्शनी का उद्घाटन


सिटी पेलेस में हुआ डाॅ. शिमजाकी की स्केच प्रदर्शनी का उद्घाटन 

टोक्यो में जन्में डाॅ. हिरोशी शिमजाकी ने भारतीय चित्रकला में अपनी शोध यात्रा 1976 में बद्रीनाथ से आरम्भ की।
 
सिटी पेलेस में हुआ डाॅ. शिमजाकी की स्केच प्रदर्शनी का उद्घाटन
यह चित्र प्रदर्शनी 13 जनवरी से 22 जनवरी 2020 तक सिटी पेलेस में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटको के लिये खुली रहेगी जहां वे शहर के कई प्रमुख स्थलों के स्केच को देख सकेंगे। 

उदयपुर। डाॅ. हिरोशी शिमजाकी की स्केच प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन सिटी पेलेस के माणक चौक उदयपुर के शिल्प सभा में किया गया, जहां महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिह आउवा, उप सचिव मयंक गुप्ता व अन्य अधिकारियों के साथ शहर के कई गणमान्य जन एवं सेवानिवृत्त भूविज्ञानी प्रो. पुष्पेन्द्र सिंह राणावत आदि उपस्थित थे।

यह चित्र प्रदर्शनी 13 जनवरी से 22 जनवरी 2020 तक सिटी पेलेस में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटको के लिये खुली रहेगी जहां वे शहर के कई प्रमुख स्थलों के स्केच को देख सकेंगे। 

टोक्यो में जन्में डाॅ. हिरोशी शिमजाकी ने भारतीय चित्रकला में अपनी शोध यात्रा 1976 में बद्रीनाथ से आरम्भ की। डाॅ. शिमजाकी ने कई उपमहाद्वीपों की यात्रा की और उनके स्केच तैयार किये तब उन्हें उदयपुर ने विशेष रूप से आकर्षित किया और उदयपुर से मंत्रमुग्ध हो उदयपुर के 36 विभिन्न स्थलों की जलरंगों से स्केच तैयार किये। 

डाॅ शिमजाकी ने उदयपुर के कई परिदृश्यों को जल रंगों से चित्रित किया है। ऐसे ही कई चित्रों को सिटी पेलेस के शिल्प सभा में प्रदर्शित किया गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal