मुकेश के नगमों से सजी सुहानी शाम, IAS डॉ विश्वास मेहता ने सुनाए दिलकश गीत


मुकेश के नगमों से सजी सुहानी शाम, IAS डॉ विश्वास मेहता ने सुनाए दिलकश गीत 

शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में हुआ कभी-कभी मेरे दिल में... कार्यक्रम
 
Mukesh

उदयपुर 22 जुलाई 2024। बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक मुकेश की 101वीं जयंती के उपलक्ष्य में रविवार शाम शिल्पग्राम स्थित दर्पण सभागार में म्यूजिक लवर्स क्लब और वेस्ट जोन कल्चर सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में कभी कभी मेरे दिल में’ का कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 

इसमें केरल के पूर्व मुख्य सचिव आईएएस डॉ विश्वास मेहता ने लाइव आर्केस्ट्रा के साथ मुकेश के गाये गीतों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। डॉ मेहता ने मुकेश और उनके गीतों से जुड़े अनसुने संस्मरण भी साझा किए।

मुकेश के फैन से भरे खचाखच सभागार में डॉ मेहता ने कभी-कभी मेरे दिल....कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दे...के साथ ही मुकेश के कई सदाबहार और दर्द भरे नगमे सुना कर वह वाही लूटी।

म्यूजिक लवर्स क्लब के सचिव टीनू मांडावत और अध्यक्ष डा. रीना राठौड़ ने बताया कि पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के सहयोग से आयोजित इस संगीतमय कार्यक्रम की रूपरेखा म्यूजिक लवर्स क्लब के पेट्रन एवं केरल के पूर्व मुख्य सचिव डा. विश्वास मेहता ने तैयार की और वो अपने सहयोगी कलाकारों के साथ मुकेश द्वारा गाए गीतों की प्रस्तुति दी। क्लब के मुख्य सलाहकार डॉ प्रेम भण्डारी, चिन्मय दीक्षित सहित बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal