राजस्थान दिवस एवं मेवाड़ महोत्सव के तहत विविध आयोजन 30 अप्रैल से


राजस्थान दिवस एवं मेवाड़ महोत्सव के तहत विविध आयोजन 30 अप्रैल से

पर्यटन विभाग द्वारा तैयारियों की समीक्षा बैठक

 
rajasthandiwas

उदयपुर 25 मार्च 2025। पर्यटन विभाग द्वारा आगामी 30 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित होने वाले राजस्थान दिवस एवं मेवाड़ महोत्सव की तैयारी एवं आयोजन को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।

बैठक में कलेक्टर मेहता ने आयोजन से जुड़े विभिन्न विभागों, होटल्स एवं अन्य संस्थाओं को आपसी समन्वय के साथ आयोजन को बेहतर से बेहतरीन बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मेवाड़ महोत्सव को इस वर्ष भी सफल रूप से आयोजित करने हेतु आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा की इस बार झील के विभिन्न घाटों पर विशेष साज सज्जा करें इस हेतु आसपास के होटल्स-रेस्टोरेंट आदि का भी सहयोग लिया जा सकता है।  

इस दौरान उन्होंने जगदीश चौक एवं गणगौर घाट पर सफाई, पेयजल व्यवस्था, आकर्षक रोशनी, गोताखोर की व्यवस्था, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं दोनों दिन उदियापोल, सूरजपोल, देहली गेट, चेतक सर्किल, एवं सुखाड़िया सर्किल पर रोशनी व्यवस्था व फव्वारे चालू रखने, पुलिस विभाग को आयोजन स्थल पर महिला कांस्टेबल की नियुक्ति, कानून व्यवस्था, पुलिस बैंड की व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं एवीवीएनएल को संबंधित क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने, सार्वजनिक निर्माण विभाग को निःशुल्क बेरीकेटिंग उपलब्ध कराने व पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से बागोर की हवेली पर रोशनी व्यवस्था व विशिष्ट अतिथियों व विदेशी पर्यटकों के लिए बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने समेत प्रतिवर्ष की भांति अन्य आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये।

बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, प्रशिक्षु आईएएस शुभम अशोक, पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना समेत आयोजन से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न होटल्स प्रतिनिधि मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags