उदयपुर 11 सितंबर 2024। उदयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त राहुल जैन ने कहा है कि स्केचिंग भी एक प्रकार की साधना है और इससे जुड़े अर्बन स्केचर्स ने लगातार एक सौ सप्ताह तक स्केचिंग करते हुए अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। यूडीए का भी प्रयास रहेगा कि इस प्रकार के कलाकारों को मंच प्रदान करते हुए उनके कला-कौशल को निखारे।
जैन मंगलवार को सूचना केन्द्र में ऑन-लोकेशन स्केचिंग के लिए समर्पित स्केच आर्टिस्ट्स के वैश्विक समुदाय ‘अर्बन स्केचर्स’ उदयपुर द्वारा हर रविवार स्केच मीट का शतक पूरा होने के उपलक्ष में आयोजित तीन दिवसीय स्केच प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यटन, इतिहास और कला-संस्कृति के लिए विश्वविख्यात लेकसिटी में कलाकारों द्वारा लगातार इस प्रकार से कला-साधना की जा रही है, यह सुखद है। हर व्यक्ति अपने खाली समय में किसी न किसी कला से जुड़कर मानसिक शांति की अनुभूति कर सकता है। उन्होंने सूचना केन्द्र द्वारा कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रकार के आयोजनों करने के प्रयासों की सराहना की। जैन ने सभी कलाकारों को आगामी दिनों में फतहसागर में स्थित नेहरू गार्डन में भी स्केचिंग के लिए आमंत्रित किया।
जैन ने प्रदर्शनी का फीता खोलकर और कैनवास पर चित्र बनाकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि कश्ती फाउंडेशन प्रमुख श्रद्धा मुर्डिया और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीरियर डिजाइनर के उदयपुर चेप्टर अध्यक्ष एआर वेणुगोपाल ने भी कैनवास पर चित्र बनाएं। उद्घाटन उपरांत अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अर्बन स्केचर्स के प्रणेता, ख्यातनाम वास्तुविद और स्केच आर्टिस्ट सुनील एस लड्ढा व राहुल माली ने प्रदर्शनी का अवलोकन कराया। इस दौरान अर्बन स्केचर्स ग्रुप के दो दर्जन से अधिक कलाकारों ने अपने अपने स्केच्स के बारे में अतिथियों को जानकारी दी। कार्यक्रम दौरान रंगकर्मी दीपक दीक्षित, प्रस्तर शिल्पकार हेमंत जोशी, चित्रकार डॉ. चित्रसेन, रजत मेघनानी, विनय दवे सहित बड़ी संख्या में कलाप्रेमी मौजूद रहे।
सूचना केन्द्र कलादीर्घा का होगा कायाकल्प
प्रदर्शनी अवलोकन दौरान कलाकारों द्वारा सूचना केन्द्र की कलादीर्घा के जीर्ण शीर्ण होने की स्थिति के बारे में बताने पर आयुक्त जैन ने कहा कि शहर के हृदय स्थल पर स्थित सूचना केन्द्र की कलादीर्घा का उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जीर्णोद्धार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कलादीर्घा को पूर्णतया वातानुकूलित किया जाएगा और इसमें अपेक्षित लाईटिंग इत्यादि करवाई जाएगी। उन्होंने कलादीर्घा के बाहरी हिस्से के भी सौंदर्यीकरण की आवश्यकता जताई। इस दौरान आर्किटेक्ट सुनील लड्ढा ने कलादीर्घा के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीरियर डिजाइनर की ओर से निःशुल्क डिजाइनिंग किए जाने की भी जानकारी दी।
खुद का स्केच पाकर अभिभूत हुए जैन
प्रदर्शनी के उद्घाटन दौरान ही मात्र 5 मिनट में चित्रकार राहुल माली ने मुख्य अतिथि यूडीए आयुक्त राहुल जैन का पोर्टे्रट बनाकर उपलब्ध कराया तो वे अभिभूत हो गए और चित्रकार माली के कला-कौशल की तारीफ भी की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal