सूचना केंद्र में 22 Sept से अर्बन स्केचर्स


सूचना केंद्र में 22 Sept से अर्बन स्केचर्स

प्रदर्शनी में दिखेगी शहर कि विरासत की झलक

 
Urban Sketchers Udaipur Exhibition on 22-25 September

उदयपुर 21 सितंबर

शहर के युवा प्रतिभावान अर्बन स्केचर्स की कलाकृतियों की एक अनूठी प्रदर्शनी शुक्रवार, 22 September को सूचना केंद्र की कला दीर्घा में शुरू होगी।

प्रदर्शनी संयोजक एवं ख्यातनाम वास्तुकार सुनील लड्ढा ने बताया कि प्रदर्शनी का शुभारंभ गुरुवार को सुबह 11 बजे मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट के  प्रोफेसर हेमंत द्विवेदी, वयोवृद्ध वरिष्ठ चित्रकार सविता द्विवेदी और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा के आतिथ्य में होगा।

लड्ढा ने बताया कि शहर के स्केचर्स के ग्रुप के नियमित रविवारीय भ्रमण और स्केचिंग कार्य के 50 सप्ताह पूर्ण होने के उपलक्ष में इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी 25 सितंबर तक सूचना केंद्र की कला दीर्घा में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक शहरवासियों के लिये खुली रहेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal