उदयपुर 15 नवंबर। राजस्थान की समृद्ध विरासत और संस्कृति को संरक्षित करने के लिए देशभर में ख्यातनाम फैशन डिजाइनर विशाल राठौड़ के 'इतिहास' शीर्षक से नए कलेक्शन की लांचिंग शुक्रवार को उदयपुर में की गई। इस मौके पर शहर के फतेहगढ़ में फैशन शो का आयोजन किया गया जिसमें देशभर के एक दर्जन से अधिक मॉडल्स ने हिस्सा लिया।
उदयपुर निवासी डिजाइनर विशाल राठौड़ ने बताया कि उनका प्रत्येक डिज़ाइन प्राचीन राजस्थान की पारंपरिक विरासत के बारे में बताता है और इतिहास कलेक्शन उनके साथ काम कर रहे सहायक डिजाइनरों के डिज़ाइन को प्रोत्साहित करने के लिए लांच किया है।
इस मौके पर राजस्थान के पारंपरिक लंगा-गणियार लोक कलाकारों के गीत-संगीत की स्वर लहरियों के साथ मॉडल्स ने इस संग्रह का लोकार्पण किया। इस मौके पर महेश सिंह जसरोटिया, संदीप राठौड़ सहित बड़ी संख्या में फैशन और मीडियाजगत के लोग शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि उदयपुर निवासी विशाल राठौड़ एक हेरिटेज ड्रेस डिज़ाइनर हैं। वर्ष 2016 से फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपनी यात्रा शुरू की और तब से राजस्थान भर में पाँच प्रमुख स्टोर के साथ महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
कस्टम हेरिटेज वियर में विशेषज्ञता रखने वाले राठौड़ ने राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों और राजवंशों की बेहतरीन कलाओं को अपने कालातीत संग्रहों में सावधानीपूर्वक क्यूरेट और एकीकृत किया है। उनके डिज़ाइन अतीत की भव्यता और शिल्प कौशल का प्रतीक हैं। वे अपने नाम के लेबल को 'मेड इन इंडिया' ब्रांड के रूप में स्थापित करने वाले पहले भारतीय डिज़ाइनरों में से एक हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal