रात्रि में भी खिलेगी फूलों की छटा
उदयपुर 16 दिसंबर 2025। लेकसिटी के विश्वविख्यात और प्रमुख पर्यटन स्थल फतहसागर झील की पाल एक बार फिर विविध रंगों के पुष्पों की खुशबू से महक उठेगी। प्रतिवर्ष की भांति आगामी 24 दिसंबर से 4 जनवरी तक यहां भव्य फ्लावर शो का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सभी संबंधित विभागों एवं संस्थाओं को समन्वय के साथ कार्य करते हुए आयोजन को मौलिक, आकर्षक, सुव्यवस्थित और सफल बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि इस वर्ष फ्लावर शो में नई एवं यूनिक पुष्प प्रजातियों, मौलिक डिज़ाइनों और नवाचारों के माध्यम से आमजन व पर्यटकों को आकर्षित किया जाएगा। फूलों से बनी विशेष आकृतियां, थीम आधारित सजावट और कलात्मक संरचनाएं शो की पहचान होंगी। फ्लावर शो की खास बात यह होगी कि इसे रात्रिकालीन रोशनी से सजाया जाएगा, जिससे शाम के समय भी पुष्प अपनी अलग ही चमक बिखेरेंगे। दर्शकों के लिए सेल्फी पॉइंट्स, फोटो पॉइंट्स और आकर्षक इंस्टॉलेशन्स विकसित किए जाएंगे, ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से भी आमजन का जुड़ाव बढ़े।
स्वच्छता और जागरूकता का देंगे संदेश
आयोजन में स्वच्छता एवं जन-जागरूकता से जुड़ी थीम को प्रमुखता दी जाएगी। फ्लावर शो के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ शहर और हरित सोच का संदेश भी दिया जाएगा। बैठक में कलेक्टर मेहता ने निर्देश दिए कि शिल्पग्राम की तर्ज पर फ्लावर शो में भी पर्यटकों एवं आमजन की संभावित भारी भीड़ (फुटफॉल) को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। प्रवेश, सुरक्षा, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था एवं पार्किंग सहित सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।
डिज़ाइनों पर हुई चर्चा
बैठक के दौरान हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, वंडर सीमेंट, मिराज ग्रुप, सिक्योर मीटर, आर्कगेट समेत विभिन्न संस्थाओं एवं कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी प्रस्तावित पुष्प डिज़ाइनों एवं अवधारणाओं की जानकारी दी। कलेक्टर मेहता ने आकर्षण बढ़ाने के लिए यूनिक एवं दुर्लभ पुष्प प्रजातियों को शामिल करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर UDA आयुक्त राहुल जैन, प्रशिक्षु IAS एवं सहायक कलेक्टर सृष्टि डबास, RIICO AGM अजय पंड्या सहित विभिन्न संस्थाओं व कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
#Udaipur #FatehsagarLake #FlowerShow2025 #UdaipurTourism #RajasthanTourism #LakeCityUdaipur #UdaipurEvents #WinterInUdaipur #FloralFestival #UdaipurDiaries
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
