गीतांजली हॉस्पिटल में फादर्स डे पर विशेष कार्यक्रम


गीतांजली हॉस्पिटल में फादर्स डे पर विशेष कार्यक्रम

"पिता-अनुभवों की दौलत" कार्यक्रम में सम्मान, स्वास्थ्य और भावनाओं की अनमोल अभिव्यक्ति

 
geetanjali

उदयपुर 14 जून 2025। गीतांजली हॉस्पिटल में दिनांक 14 जून 2025 को फादर्स डे पर विशेष कार्यक्रम "पिता – अनुभवों की दौलत" का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संसथान के अध्यक्ष भंवर सेठ और लगभग 200 वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया| वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत उपर्णा पहनाकर मार्केटिंग हेड कल्पेश चन्द रजबार द्वारा किया गया। कल्पेश चन्द रजबार द्वारा भंवर सेठ को फादर्स डे मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।

महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्था के अध्यक्ष भंवर सेठ ने फादर्स डे के अवसर पर उपस्थितजनों को भावभीना संबोधन दिया, जिसमें उन्होंने "पिता" की जीवन में भूमिका, अनुशासन और त्याग पर मार्मिक बातें साझा कीं। फादर्स डे पर वरिष्ठ नागरिकों द्वारा कविता पाठ प्रस्तुत किये गए, जिसने सभी को भावविभोर कर दिया।

डॉ संजय गांधी-CTVS सर्जन, डॉ. आशीष जाखेटिया-कैंसर सर्जन, डॉ. पंकज त्रिवेदी-यूरोलॉजिस्ट, डॉ. दिलीप जैन-ह्रदय रोग विशेषज्ञ, गीतांजली डेंटल से डॉ. सौरभ ने कार्यक्रम की एक विशेष कड़ी रही विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी व जागरूकता प्रदान की गयी व सवाल जवाब भी किये गए।  

हर्निया लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ मोहित कुमार बडगुजर द्वारा गीतांजली हॉस्पिटल में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी द्वारा किये जा रहे सफल ऑपरेशन को चित्रों के माध्यम से दिखाया व गीतांजली हॉस्पिटल में मौजूद अत्याधुनिक तकनीकों के बारे में भी जानकारी प्रदान की। सभी डॉक्टरों ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने, नियमित परीक्षण करवाने और वृद्धावस्था में सतर्कता के महत्व पर जोर दिया।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों द्वारा गीत व कविता की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। साथ ही, कई वरिष्ठ सदस्यों ने अपने पिता से जुड़े संस्मरण एवं पिता होने के अनुभव साझा कर माहौल को भावनात्मक और प्रेरणादायक बना दिया।

कार्यक्रम का संचालन हेड पी.आर हरलीन गंभीर ने किया व सभी अतिथियों, वरिष्ठ नागरिकों, डॉक्टरों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। यह आयोजन फादर्स डे को समर्पित एक ऐसा मंच साबित हुआ, जिसने अनुभव, सम्मान और संवेदना को एक सूत्र में पिरोया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal