“फिर मुस्कुराएगा इंडिया" फेसबुक लाइव प्रोगाम रविवार को


“फिर मुस्कुराएगा इंडिया" फेसबुक लाइव प्रोगाम रविवार को
 

फोर्टी की ओर से 14 जून रविवार को सायं 5 बजे फेसबुक पर “फिर मुस्कुराएगा इंडिया“ लाइव प्रोग्राम का आयोजन
 
“फिर मुस्कुराएगा इंडिया" फेसबुक लाइव प्रोगाम रविवार को
यह भारत का पहला कार्यक्रम होगा जिसमें इतने बड़े कलाकार एक साथ फोर्टी के फ़ेसबूक पेज www.facebook.com/FORTI.org पर लाइव आएंगे

उदयपुर। उद्योग व व्यापार जगत की अग्रणी संस्था फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) की ओर से 14 जून रविवार को सायं 5 बजे फेसबुक पर “फिर मुस्कुराएगा इंडिया“ लाइव प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। फोर्टी उदयपुर सम्भागीय अध्यक्ष एवं जिला सह सयोजक निशांत शर्मा ने बताया कि इस पारिवारिक कार्यक्रम में मनोरंजन जगत से जुडे कई सेलिब्रेटी भाग लेंगे

कार्यक्रम सयोंजक एवं फोर्टी ब्रांचेज को-चैयरमेन प्रवीण सुथार ने बताया कि कोरोना आपदा की घडी में फोर्टी द्वारा निस्वार्थ भाव से देशवासियों के लिए किए जा रहे पारिवारिक लाइव कार्यक्रम का नेतृत्व फोर्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है। यह भारत का पहला कार्यक्रम होगा जिसमें इतने बड़े कलाकार एक साथ फोर्टी के फ़ेसबूक पेज www.facebook.com/FORTI.org पर लाइव आएंगे। 

इस एफबी लाइव शो में अभिनेता शाजी चौधरी, क्राइम पेट्रोल होस्ट अनूप सोनी, राजस्थानी अभिनेत्री नीलू, निदेशक ओमपुरी फाउंडेशन नंदिता पुरी, अभिनेता (जूनियर देवानंद) किशोर भानुशाली, गीतकार व कवियत्री डा. भुवन मोहिनी, गायिका सीमा मिश्रा, बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर रेखा राव, अभिनेत्री प्रियांशु सिंह, कवियत्री अर्चना खपरान, अंतरास्ट्रीय कालबेलिया नृत्यांगना पद्मश्री गुलाबो सपेरा, अभिनेत्री अंजलि पारिख, सुपसिद्ध गायक भजन सम्राट अनूप जलोटा, गीतकार मुकेश सागर ओर टीवी अभिनेता विशजोश अपने अभिनय व अनुभव से सभी का मनोरंजन कर उत्साहवर्द्धन करेंगे। इस प्रोग्राम के चेयरमैन व मॉडरेटर अंकित खंडेलवाल है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal