न्यू ईयर पर नहीं होगी आतिशबाजी की रौनक, न होटल में पार्टी

न्यू ईयर पर नहीं होगी आतिशबाजी की रौनक, न होटल में पार्टी

मुख्यमंत्री ने ली कोरोना को लेकर बैठक, सोशल मीडिया में लिखा दीपावली की तरह होगी सख्ती

 
न्यू ईयर पर नहीं होगी आतिशबाजी की रौनक, न होटल में पार्टी

होटल, रिसोर्ट और फार्म हाउस पार्टी पर लग सकती है रोक, सरकार जारी कर सकती है अलग से गाइडलाइन

न्यू ईयर को लेकर कर रहे प्लानिंग वालों के लिए बुरी खबर है। राजस्थान सरकार ने प्रदेश के सभी शहरों में इस बार न्यू ईयर सेलीब्रेशन पर रोक लगा सकती है। मुख्यमंत्री निवास पर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने और वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक हुई। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस बार न्यू ईयर का जश्न घर पर रहकर ही मनाए।

मुख्यमंत्री ने अपने मैसेज में दीपावली की तरह नये साल पर भी आतिशबाजी से बचने, न्यू ईयर पर भीड़भाड़ से बचने व घरों पर रहकर परिवार संग नये साल की खुशियां मनाने के लिए कहा हैं

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में लिखा कि कोरोना महामारी के समय में स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए दीपावली पर सरकार ने जो कदम उठाए थे उसी प्रकार का सख्त निर्णय नव वर्ष के लिए लेने का फैसला किया हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal