GMCH-उदयपुर में पहली बार 28वीं एनुअल कॉन्फ्रेंस ऑफ़ नार्थ जोन इंडियन सोसाइटी ऑफ़ नेफ्रोलॉजी


GMCH-उदयपुर में पहली बार 28वीं एनुअल कॉन्फ्रेंस ऑफ़ नार्थ जोन इंडियन सोसाइटी ऑफ़ नेफ्रोलॉजी 

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एवं नेफ्रोलॉजी सोसाइटी ऑफ़ उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर में पहली बार 

 
Natscom

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एवं नेफ्रोलॉजी सोसाइटी ऑफ़ उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर में पहली बार 28वीं एनुअल कॉन्फ्रेंस ऑफ़ नार्थ जोन इंडियन सोसाइटी ऑफ़ नेफ्रोलॉजी का आयोजन 25 मार्च व 26 मार्च 2023 को होने जा रहा है। इस कांफ्रेंस में अखिल भारतीय चिकित्सा संस्थान, नई दिल्ली  (AIIMS), पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ (PGIMER), पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, लखनऊ (PGIMER) के प्रोफेसर व नार्थ अमेरिका, कनाडा इत्यादि से इंटरनेशनल स्पीकर व 9 राज्यों से डेलीगेट्स भाग लेंगे। कांफ्रेंस की थीम “एंगेजिंग माइंड, एम्पावरिंग सक्सेस” है। 

इस कांफ्रेंस में देशभर से 250 नेफ्रोलोजिस्ट डॉक्टर्स भाग लेंगे। कांफ्रेंस के दौरान 55 शोधपत्रों को पढ़ा जायेगा। साइंटिफिक सेशंस होंगे जिसके अंतर्गत किडनी डिजीज की नयी डायलिसिस प्रक्रिया, किडनी मैनेजमेंट इत्यादि पर व्याख्यान व पैनल डिस्कशन किये जायेंगे और साथ ही प्रशनोत्तरी भी की जाएगी। ई-पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें विजेता को पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। 

कांफ्रेंस के चीफ गेस्ट गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन श्री जे.पी अग्रवाल,गेस्ट ऑफ़ ऑनर गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल, प्रिंसिपल एंड कंट्रोलर आर.एन.टी मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर विपिन माथुर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उदयपुर के प्रेसिडेंट डॉ आनंद गुप्ता रहेंगे। 

कांफ्रेंस के ओर्गेनाजिंग चेयरमैन डॉ मुकेश बर्जातिया, ओर्गेनाजिंग सेक्टेरी डॉ जी.के. मुखिया, जॉइंट ओर्गेनाजिंग सेक्टेरी डॉ अनुराग जैन हैं। गीतांजली हॉस्पिटल में कार्यरत नेफ्रोलोजिस्ट डॉ जी.के. मुखिया व डॉ अनिश बहल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह की कांफ्रेंस से किडनी के क्षेत्र में होने वाले नवीन शोधों को लोकल डॉक्टर्स तक पहुंचाया जाता है जिससे आम जनता को लाभ मिल सकेगा। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags