वन विभाग द्वारा सज्जनगढ़ में दो दिवसीय वन मेले का शुभारंभ
उदयपुर 17 जनवरी 2026 । वन उत्पादों को प्रोत्साहन देने एवं ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाने के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा सज्जनगढ़ में शनिवार से आयोजित दो दिवसीय वन मेले का शुभारंभ जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने फीता काटकर किया। मेले में वन आधारित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें ज़िले एवं आसपास के क्षेत्रों से आए उत्पादक भाग ले रहे है।
मंत्री खराड़ी ने मेले में लगाई गई प्रत्येक स्टॉल का अवलोकन किया और वन उत्पादों की गुणवत्ता, विपणन एवं संभावनाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री खराड़ी ने कहा कि एक समय था जब देश में लोग दीर्घायु जीवन के लिए वन औषधियों का उपयोग करते थे, लेकिन आज हम केमिकल युक्त चिकित्सा पद्धतियों पर अत्यधिक निर्भर हो गए हैं, जिससे मानव जीवन की आयु पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। सरकार की मंशा है कि समाज को पुनः वेदों और प्राकृतिक जीवन पद्धति की ओर लौटाया जाए।
उन्होंने कहा कि वन उपज से दोहरे लाभ प्राप्त होते हैं, एक ओर लोगों को आजीविका का साधन मिलता है, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य लाभ भी होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका सृजन के लिए ट्राईफेड जैसी संस्थाएं उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं। पर्यावरणीय संतुलन की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का संतुलित दोहन ही भविष्य को सुरक्षित कर सकता है।
जहाँ वनवासी वहाँ वन भी सुरक्षित - राज्यसभा सांसद गरासिया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने कहा कि वन क्षेत्रों में उपलब्ध उपज से अनेक प्रकार के मूल्य संवर्धित उत्पाद तैयार किए जा सकते हैं, जिनमें महुआ और शहद प्रमुख हैं। उन्होंने ऐसे आयोजनों के व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के अधिकाधिक लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि जहां वनवासी हैं, वहां वन भी सुरक्षित हैं। अरावली के संरक्षण में वन विभाग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और वर्तमान में अरावली को लेकर चल रहे विषय चिंताजनक हैं, जिन पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए।
लोकसभा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने कहा कि हमारे ग्रामीण समुदाय वनों के महत्व को भली-भांति समझते हैं। अन्य देशों की अच्छी प्रथाओं (बेस्ट प्रैक्टिसेस) को अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बांस भी ग्रामीण आजीविका का एक सशक्त माध्यम बन सकता है, जिस पर और अधिक कार्य किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर संभागीय मुख्य वन संरक्षक (टेरिटोरियल) सुनील छिद्रि ने बताया कि यह मेला वन उत्पादों को बढ़ावा देने और ग्रामीण आजीविका में वृद्धि के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। मेले में 50 से अधिक विविध स्टॉल्स लगाई गई हैं। उन्होंने जानकारी दी कि उदयपुर क्षेत्र में प्रतिवर्ष लगभग 25 करोड़ रुपये की वन उपज की बिक्री होती है, जिसका सीधा लाभ स्थानीय आदिवासी समुदाय को मिलता है। साथ ही आसपास के जिलों में भी इस प्रकार के बाजार विकसित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में सीसीएफ वन्यजीव एस. आर. यादव, उप वन संरक्षक मुकेश सैनी, अजय चित्तोड़ा, उप वन संरक्षक (वन्यजीव) यादवेंद्र सिंह चूंडावत सहित वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
#UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #UdaipurNews #Sajjangarh #RajasthanForest #ForestFair #TribalLivelihood #ForestProducts #AravalliProtection #TRIFED #RuralEconomy
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
