भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस संस्थान का 75वां स्थापना दिवस समारोह


भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस संस्थान का 75वां स्थापना दिवस समारोह

25 वर्ष पूर्ण करने पर स्पेशल 25 चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट को किया सम्मानित

 
ICAI

उदयपुर। भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस संस्थान का 75वां स्थापना दिवस समारोह सेक्टर 14 स्थित आईसीएआई भवन में आज मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि चितौड़गढ़ सासंद व भाजपा प्रदेश अघ्यक्ष सी.पी.जोशी थे। विशिष्ठ अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा थे।

शाखा अध्यक्ष सीए अभिषेक संचेती ने स्वागत उद्बोधन दिया। मुख्य अतिथि सी.पी.जोशी ने देश-विदेश में रह रहे सभी चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस को सीए दिवस की हार्दिक शुभकामना प्रेषित करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को सफलतापूर्वक चलानें में सीए का महत्वपूर्ण योगदान है। जीएसटी, इन्कम टैक्स, अन्य करों के संग्रहण में सीए की भूमिका महत्वपूर्ण है। 

सीए प्रोफेशन में 50 वर्ष पूर्ण करने पर सीए विनोद चन्द्र व्यास, सीए ओम प्रकाश चपलोत, सीए सुरेश चन्द्र पोरवाल व 25 वर्ष पूर्ण करने पर स्पेशल 25 चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट सीए राजेश सुहालका, सीए कर्तव्य शुक्ला, सीए प्रशांत शर्मा, सीए संदीप श्रीमाली, सीए महेन्द्र कुमार पोखरना, सीए महेन्द्र छाजेड़,सीए श्यामलाल सिसोदिया, सीए पंकज कोठारी, सीए राहुल पुरी, सीए संगीता बोर्दिया, सीए अरूण सरूपरिया, सीए राकेश पोरवाल, सीए विवेक अग्रवाल, सीए पियुष मिश्रा, सीएअरविन्द कुमार बापना, सीए आनन्द राठी, सीए प्रकाश धनावत, सीए नक्षत्र लाल कोठारी, सीए राजेन्द्र माथुर, सीए संदीप प्रकाश कुणावत, सीए साजिद हुसैन, सीए अजय सरिया, सीए प्रधुमन जैन एवं सीए तरूण जैन का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर उल्लेखनीय समाज सेवा हेतु तुषार मेहता व रक्तदान शिविर में सहयोग हेतु रोटरी क्लब, जेएसजी, उमंग एलीट, माहेश्वरी पंचायत, कम्पनी सेक्रेट्ररी एयू बैंक का सम्मान किया गया। 75 वें सीए दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 81 रक्तवीरों ने रक्तदान किया, इसमें महिलाओं ने भी भागीदारी दिखाई। कार्यक्रम में रविन्द्र श्रीमाली भाजपा जिला अध्यक्ष, उपमहापौर पारस सिंघवी व 300 चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस उपस्थित थे।

कार्यक्रम के आरम्भ में शाखा भवन में प्रातः ध्वजारोहण किया गया। द्वितीय सत्र में आईआईएम, उदयपुर के प्रोफेसर अशोक बनर्जी ने बदलते परिवेश में सीए की भूमिका के विषय पर अपने विचार रखे।

इस अवसर पर शाखा के सीए रौनक जैन (वाइस चैयरमेन) सीए राहुल माहेश्वरी (सचिव), व कार्यकारिणी सदस्य सीए प्रतिभा जैन, सीए शैलेन्द्र कुणावत, सीए हितेश भदादा, सीए चिराग धर्मावत कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में शाखा सचिव सीए राहुल माहेश्वरी ने उपस्थित सभी चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस का धन्यवाद ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal