चार दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला 21 मई से


चार दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला 21 मई से

पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर आवदेन 18 मई तक

 
Advance photography workshop on 21st July

उदयपुर 9 मई 2024। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से चार दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला 21 मई से आयोजित होगी। केंद्र निदेशक फुरकान खान ने बताया कि इसमें शहर के वरिष्ठ छायाकार राकेश शर्मा 'राजदीप' प्रतिभागियों को बेसिक जानकारी से प्रोफेशनल फोटोग्राफी टिप्स साझा करेंगे। 

इसके अलावा प्रतिभागी रोजाना पोर्ट्रेट, टेबल टॉप, स्टूडियो फोटोग्राफी और केंडिड शॉट्स के प्रेक्टिकल सेशन भी पाएंगे। अंतिम दिन पोस्ट प्रोडक्शन और ऑन स्पॉट फोटो कंपीटीशन अलग आकर्षण रहेंगे। सभी रजिस्टर्ड प्रतिभागियों को केंद्र की ओर से आकर्षक सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।

कार्यक्रम समन्वयक हेमंत मेहता ने बताया कि 24 मई तक चलने वाली कार्यशाला रोजाना सुबह 10 से 2 बजे तक दो सत्र में आयोजित होगी। सीमित उपलब्धता वाली इस कार्यशाला के लिए 18 मई शाम 4 बजे तक गणगौर घाट स्थित बागौर की हवेली में आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal