गीतांजली यूनिवर्सिटी, उदयपुर में फेस्ट- 2024 का आयोजन खूब धूम धाम से किया जा रहा है जिसमें विद्यार्थियों का भरपूर उत्साह देखने को मिल रहा है| फेस्ट- 2024 की शुरुआत दिनांक 15 मार्च 2024 को यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों द्वारा फ्लैश मॉब डांस की प्रस्तुति के साथ गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल द्वारा फेस्ट की घोषणा करने के साथ हुई| इस अवसर पर गीतांजली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार श्री मयूर रावल, सभी डीन, प्रिंसिपल, फैकल्टीज़ ने मिलकर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया।
इस कल्चरल फेस्ट के दौरान यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस, फार्मेसी, डेंटल, फिजियोथेरेपी ,नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों का उत्साह चरम पर दिख रहा है। गीतांजली यूनिवर्सिटी में निरंतर रूप से विभिन्न रंगारंग व खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
फेस्ट के मुख्य आकर्षण के रूप में कल दिनांक 21 मार्च 2024 को युवा पीढ़ी को डिजिटल युग में रील लाईफ से हटकर रियल लाईफ में जीवन जीने हेतु प्रेरित करने वाले संत गौर गोपाल दास जी का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
कार्यक्रम के फेस्ट के अंतिम दिन दिनांक 22 मार्च 2024 बॉलीवुड के मशहूर गायक, कलाकार एवं युवा दिलों की धड़कन अरमान मलिक अपने संगीत से सुरों के रंगों से शाम सजायेंगे और छात्रों से मुखातिब होंगे।
इन कार्यक्रम के दौरान गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन श्री जे.पी. अग्रवाल, वाईस चेयरमैन श्री कपिल अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल, गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ एस.के. लुहाडिया, रजिस्ट्रार श्री मयूर रावल, गीतांजली यूनिवर्सिटी एवं गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के स्टाफ मौजूद रहेंगे।
ज्ञात है कि गीतांजली युनिवर्सिटी दक्षिणी राजस्थान में उच्च मेडिकल शिक्षा में अग्रणी होनें के साथ-साथ छात्रों के 3600 विकास के लिये निरन्तर नित नये आयाम स्थापित कर रहा है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal