गीतांजली हॉस्पिटल में कार्डियोनेक्स्ट–2025 का आयोजन 12-13 अप्रैल को


गीतांजली हॉस्पिटल में कार्डियोनेक्स्ट–2025 का आयोजन 12-13 अप्रैल को 

एनएमसी की नवीन प्रैक्टिस गाइडलाइन्स भी साझा की जाएंगी
 
GMCH

उदयपुर, 11 अप्रैल 2025। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, जनसामान्य तक उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं पहुँचाने हेतु सदैव प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य के अंतर्गत, दिनांक 12 एवं 13 अप्रैल 2025 को गीतांजली हॉस्पिटल, उदयपुर में हृदय रोग विभाग द्वारा प्रदेश स्तरीय कार्डियोलॉजी कॉन्फ्रेंस 'कार्डियोनेक्स्ट–2025' का आयोजन किया जा रहा है।

इस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश पटेल करेंगे, जबकि डॉ. दिलीप जैन आयोजन सचिव तथा डॉ. रोहिन सैनी सह-आयोजन सचिव की भूमिका में रहेंगे।

डॉ. रमेश पटेल ने बताया कि देशभर से लगभग 300 वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट एवं फिजिशियन इस कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे। इस दौरान हृदय संबंधी गंभीर बीमारियों, नवीनतम उपचार तकनीकों, नवाचारों एवं शोधपत्रों पर विस्तृत चर्चा होगी। साथ ही एनएमसी की नवीन प्रैक्टिस गाइडलाइन्स भी साझा की जाएंगी।

डॉ. पटेल ने यह भी बताया कि कॉन्फ्रेंस में विशेष रूप से हार्ट फेल्योर, युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक के मामले, व्यायाम के दौरान अचानक होने वाले हृदयाघात, एवं धड़कन से जुड़ी बीमारियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान व संवाद होंगे।

कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य जनजागरूकता बढ़ाना, हृदय स्वास्थ्य पर सार्वजनिक विमर्श को प्रोत्साहित करना, और समाज तक नवीनतम चिकित्सकीय जानकारी पहुँचाना है।

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal