उदयपुर 15 फ़रवरी 2025। गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज (GITS), डबोक, उदयपुर को इनोवेशन, डिज़ाइन और एंटरप्रेन्योरशिप बूटकैम्प के द्वितीय चरण के लिए नोडल सेंटर के रूप में चुना गया है। यह बूटकैम्प 17 फरवरी से 21 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
संस्थान के निदेशक डॉ एस एम प्रसन्ना ने बतया कि इस कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद और शिक्षा मंत्रालय के नवाचार प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। इस बूटकैम्प का उद्देश्य छात्रों और इनोवेशन एंबेसडर्स को डिज़ाइन थिंकिंग, एर्गोनॉमिक्स, पिचिंग स्किल्स और उत्पाद डिज़ाइन में विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में गहन प्रशिक्षण करके भविष्य में उनके सपनो को साकार करना है।
यह अनुभवात्मक (एक्सपेरिएंशल) लर्निंग और उत्पाद डिज़ाइन पर केंद्रित रहेगा, जिससे विद्यार्थियों के नवाचार और उद्यमिता कौशल को विकसित किया जा सके। जिसके लिए विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनीज के प्रोफेशनल को जज के रूप में आमत्रित किया गया है।
गौरतलब है कि गिट्स को इस बूटकैम्प के आयोजन हेतु राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ है।गिट्स में इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है, और संस्थान ने इसे सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal