शिल्पग्राम में ‘‘गुड्डी एंड द सिटी ऑफ अनबोर्न किड्स” का मंचन रविवार को


शिल्पग्राम में ‘‘गुड्डी एंड द सिटी ऑफ अनबोर्न किड्स” का मंचन रविवार को

रविवार शाम सात बजे होने वाली इस प्रस्तुति में प्रवेश निःशुल्क रहेगा
 
shilpgram

उदयपुर 29 अगस्त 2024। रविवार 1 सितम्बर को शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ में ‘‘गुड्डी एण्ड द सिटी ऑफ अनबोर्न किड्स” नाटक प्रस्तुत किया जाएगा।

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि माह के प्रथम रविवार को आयोजित होने वाले मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के तहत नाटक ‘‘गुड्डी एण्ड द सिटी ऑफ अनबोर्न किड्स” प्रस्तुत किया जाएगा। रविवार शाम सात बजे होने वाली इस प्रस्तुति में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

नाटक ‘‘गुड्डी एण्ड द सिटी ऑफ अनबोर्न किड्स” इस बात का सशक्त उदाहरण है कि हम समाज को ‘थिएटर इन एजुकेशन’ के माध्यम से किस तरह शिक्षित कर सकते हैं और सही मायनों में “थिएटर इन एजुकेशन” यानि शिक्षा में रंगमंच को आधुनिक शिक्षा के साथ क्यूँ जोड़ना आवश्यक है। प्रस्तुत नाटक मुख्य रूप से राजस्थान के प्रसिद्द नाटककार श्री तपन भट्ट की दो अलग-अलग कहानियों और लघु नाटकों को मिलाकर किया गया एक अनूठा प्रयोग है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आएगा। 

नाटक के आरम्भ में शिक्षा और बचपन नामक दो पात्र आते हैं और आपस में बात करते हुए दोनों एक-दूसरे को एक-एक कहानी सुनाते हैं। पहली कहानी गांव की एक सीधी-सादी लड़की गुड्डी की है, जो पढ़ना चाहती है, लेकिन उसे पढ़ाया नहीं जाता। बाद में उसी गांव का एक शिक्षक द्वारा गुड्डी के माता-पिता को समझाया जाता है और उसके बाद गुड्डी की पढ़ाई शुरू होती है, जबकि दूसरी कहानी भ्रूण हत्या पर करारा व्यंग्य है। बेटी बचाओ और महिला शिक्षा का संदेश देने वाले इस नाटक में दर्शकों को एक वीभत्स शहर भी देखने को मिलेगा। इस नाटक के सहायक निर्देशक नम्रता भट्ट तथा परिकल्पना और निर्देशन डॉ. सौरभ भट्ट करेंगे।

नाटक में कम से कम प्रॉप्स और और सेट का प्रयोग किया गया है और नाटक की खूबसूरती ये हैं कि इस नाटक दो अलग अलग कहानियों में अलग अलग दृश्य बनेंगे किन्तु एक बार भी फेडआउट का प्रयोग नहीं किया गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal