मंशापूर्ण हनुमान जी को धराई 551 मीटर पाग


मंशापूर्ण हनुमान जी को धराई 551 मीटर पाग

501 लीटर दूध से हुआ दुग्धाभिषेक

 
hanuman

उदयपुर। प्रभु श्री राम और मां सीता को हृदय में विराजित रखने वाले हनुमान जी का जन्मोत्सव उदयपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया। श्री मंशापूर्ण हनुमान बदनोर की हवेली में मंशापूर्ण मित्र मंडल द्वारा अपने रजत जयंती वर्ष पर हनुमान जी को 551 मीटर की पगड़ी धराई गयी।

मित्र मंडल के संरक्षक भूपेश मेहता ने बताया कि सुबह पाग महोत्सव कलश यात्रा के साथ हुआ। यात्रा में प्रभु श्री राम, हनुमान, महादेव की झांकियां के साथ ही गजराज, अश्व और ऊंट गाड़ी भी शामिल हुई तो वहीं शहर के प्रसिद्ध अखाड़ो के पहलवानों ने हैरत अंग्रेज कारनामों से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। कलश यात्रा मंदिर परिसर से राव जी का हाटा, रंग निवास, भट्टियानी चौहट्टा, जगदीश चौक घंटाघर, जड़ियों की ओल होकर वापस मंदिर तक पहुंची। इस दौरान पूरे मार्ग पर मंशापूर्ण हनुमान जी की पाग पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर इसके दर्शन भी किये।

मित्र मंडल के अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल ने बताया कि मंदिर पहुंचने के बाद शंखनाद की ध्वनि और विधि विधान के साथ मंशापूर्ण हनुमान को 551 मीटर की पाग धराई गई , इन दौरान वीर बजरंगी के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा।

प्रचार प्रसार समिति संयोजक सुनील झंवर ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव को लेकर सुबह 6:00 बजे महा रुद्राभिषेक, 501 लीटर दूध से दुग्धाभिषेक, 7:30 बजे पंचामृत अभिषेक भी किया गया। सुबह हनुमान जी को धराए गए छप्पन भोग की महक से पूरा क्षेत्र महक उठा तो वही हनुमान चालीसा पाठ ओर भजनों पर भक्त भी जमकर झूमते नजर आए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal