हास्य कवि सम्मेलन होली के रंग-कवियों के संग 12 मार्च को


हास्य कवि सम्मेलन होली के रंग-कवियों के संग 12 मार्च को 

हास्य कवि सम्पत सरल, राम के गीत से प्रसिद्ध हुए अमन अक्षर सहित हास्य कवियों के गुजेंगे हास्य के ठहाके

 
hasya kavi sammelan

उदयपुर होलसेल गोल्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन व परमार्थ सेवा संस्थान के साझे में आयोजित

उदयपुर 10 मार्च। उदयपुर होलसेल गोल्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन व परमार्थ सेवा संस्थान के साझे में आयोजित हास्य कवि सम्मेलन होली के रंग-कवियों के संग शनिवार 12 मार्च को भारतीय लोककला मण्डल में रात्रि 8 बजे से प्रारम्भ होगा।

एसोसिएशन के संरक्षक यशवन्त आंचलिया ने बताया कि कोरोनाकाल से आमजन को उबार कर हास्य की ओर ले जाने के लिये एसोसिएशन एवं परमार्थ सेवा संस्थान के साझे में 2 वर्ष बाद हास्य कवि सम्मेलन होली के रंग-कवियों संग नाम से हास्य कवि सम्मेलन आयोजित कर रहा है। पिछले 2 वर्षो में जनता ने हर स्तर पर अनेक दुख एवं प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना किया और ऐसे में हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि हम जनता की भावनाओं को समझते हुए उन्हें हास्य के जरिये उनके दुख को कम करने का प्रयास करें।

परमार्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष जितेन्द्र कोठारी ने बताया कि कवि सम्मेलन में जयपुर के प्रसिद्ध राष्ट्रीय हास्य कवि सम्पत सरल, बनारस के हास्य कवि अनिल चौबे, जयपुर के ही वीर रस के कवि अशोक चारण, भगवान राम पर गीत लिख कर देश में चर्चित हो चुके इन्दौर के युवा कवि अमन अक्षर, नई दिल्ली की श्रृंगार रस की कवियित्री पद्मिनी शर्मा, उज्जैन के लाफ्टर हिमांशु बवंडर तथा उदयपुर के राष्ट्रीय कवि एवं सूत्रधार राव अजातशत्रु अपना कविता पाठ करेंगे।

एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेन्द्र सोनी ने बताया कि मुबंई के समाजसेवी एवं व्यवसायी सुनील ढीलीवाल, अहमदनगर स्थित विवेकानन्द मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष सुनील तिवारी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, महापैार जी.एस.टांक, उप महापौर पारस सिंघवी, एसीबी के पुलिस उप महानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल, पुलिस उपाधीक्षक जितेन्द्र आंचलिया, विशिष्ठ अतिथि नरेश बूला, नरेश चित्तौड़ा, डॉ.रवि टांक, दिलीपसिंह यादव होंगे।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष शैलेश मेहता, मंत्री अनिल कुमार पलोड, कोषाध्यक्ष ऋषभ भण्डारी, प्रचार प्रसार मंत्री जितेन्द्र कोठारी, सह मंत्री मुकेश मेहता, सलाहकार हरीश कोठारी, कार्यक्रम संयोजक शैलेश मेहता व जितेन्द्र कोठारी, परमार्थ संस्थान की ट्रस्टी नीतू कच्छारा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal