उदयपुर में अंतरराष्ट्रीय मूर्तिकला कार्यशाला शिविर 1 मार्च से

उदयपुर में अंतरराष्ट्रीय मूर्तिकला कार्यशाला शिविर 1 मार्च से

देश-विदेश से सम्मिलित होंगे कई कलाकार

 
udaipur murtikala

उदयपुर 28 फरवरी 2023 । राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर और कामन कला संस्थान का साझा अंतरराष्ट्रीय मूर्तिकला शिविर उदयपुर शहर के नजदीक स्थित बरंगा गांव में 1 मार्च से 12 मार्च तक आयोजित होगा, जिसका उद्घाटन 1 मार्च को शाम 5 बजे किया जाएगा। इसमें अमेरिका, फ्रांस, कनाडा, बेल्जियम सहित भारत के कई राज्यों के मूर्तिकार व कलाकार शामिल होंगे, जो अपनी कलाकृतियों से संस्कृति की झलक को दर्शाएंगे। 

शिविर का उद्देश्य राजस्थान की भूमि पर कला और संस्कृति को निरंतर बनाए रखना तथा समाज को कला में निहित सुंदर एवं कलात्मकता से परिचय कराना है। कार्यशाला में तैयार मूर्तियां विभिन्न कला प्रेमियों तथा समाज के विभिन्न जनों के मध्य सौंदर्य बोध का मानक तय करेंगी।

कला बोध का वाहक बनेगी मूर्तियां

कला शिविर में मूर्तिकार सीपी चौधरी उदयपुर, जोर्ग वॉन बेल्जियम, टैमलीन अफ्रीका, कांति परमार बड़ौदा, भूपत डूडी जोधपुर, रेणु बाला कश्यप पंजाब, पत्तिआना वितेपिया कनाडा, शैलेश शर्मा जयपुर, प्राची अग्रवाल लखनऊ, कुशाग्र जैन बांसवाड़ा, हरनाथ महतो रांची, निलेश सिद्धपुरा गांधीनगर, मनोज कुमार कलोशिया उदयपुर, श्याम सुंदर सुथार बीकानेर तथा विजेंद्र सिंह देवरा उदयपुर सहित स्थानीय कलाकार शामिल होंगे। जिनके द्वारा निर्मित मूर्तियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

ग्रामीण और स्कूली बच्चों के लिए भी होगी वर्कशॉप

आयोजक समिति अध्यक्ष डॉ. चिमन डांगी ने बताया कि कार्यशाला के दौरान ग्रामवासी और स्थानीय स्कूल के बच्चे भी कलाकारों से रूबरू होकर उनके काम को समझ सकेंगे। शिविर के दौरान उनके लिए भी वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। स्थानीयजन भी अपनी कला का परिचय दे सकेंगे तथा उनके द्वारा निर्मित कलाकृतियों की भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal