पर्यटन एवं होटल प्रबंधन प्रोग्राम, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के द्वारा 25 व 27 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस का आयोजन किया जायेगा l इस समारोह में मॉकटेल कम्पटीशन, सैंडविच मेकिंग कॉम्पिटिशन, सलाद मेकिंग कॉम्पिटिशन, टॉवल आर्ट कॉम्पीशन, फोटोग्राफी कॉम्पिटिशन , क्विज कॉम्पिटिशन, पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटिशन किया जायेगा l कार्यक्रम में पर्यटन एवं होटल प्रबंधन प्रोग्राम, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय एवं उदयपुर के विभिन्न कॉलेज जैसे पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, ब्राइटवुड इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, उदयपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, सेंटर ऑफ़ एक्ससिलेन्स फॉर टूरिज्म ट्रेनिंग, एयरलाइन एंड होटल मैनेजमेंट अकादमी के विद्यार्थियों ने इस दो दिवसीय समारोह में उत्साहवर्धक सहभागिता निभाएंगेl
कार्यक्रम के प्रायोजक होटल लैकेण्ड, चटकास, सोनी साहेब ज्वेलर्स, के टैटूस, ग्रो उप पैन्ट्स, करण झाकर ब्लॉक्स, जयसमंद आइलैंड रिसोर्ट, राजस्थान टूर्स आदि है l प्रो. बी पी भटनागर, पूर्व कुलपति एवं निदेशक, लक्षप्रा फाउंडेशन के द्वारा क्विज कॉम्पिटिशन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को रजक पदक प्रदान किये जायेंगे l कनिष्क कोठरी एवं शरद अग्रवाल, निर्देशक वाइल्ड ड्वेलर, वाइल्ड लाइफ टूर्स के द्वारा फोटोग्राफी कॉम्पिटिशन के प्रथम विजेता को एक रात का ट्रिप, दिव्तीय विजेता को एक दिन का इको ट्रिप एवं तृतीय विजेता को मोरिंग बर्डिंग ट्रिप पुरुस्कार स्वरूप प्रदान किया जायेगाl
कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अमरीका सिंह द्वारा की जाएगी l सम्पूर्ण कार्यक्रम प्रो हनुमान प्रसाद, निदेशक ,प्रबंध संकाय विभाग एवं प्रो. मीरा माथुर, पाठ्यक्रम निदेशक, पर्यटन एवं होटल प्रबंधन प्रोग्राम के द्वारा की जा रही है l कार्यक्रम का आयोजन चिराग दवे, शेफ देवेंद्र यादव, चंद्र शेखर एवं हर्षा कुमावत, कामिनी अग्रवाल पर्यटन एवं होटल प्रबंधन प्रोग्राम के द्वारा किया जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal