कुल की रस्म के साथ जलाल शाह बाबा उर्स का समापन


कुल की रस्म के साथ जलाल शाह बाबा उर्स का समापन 

दो दिवसीय उर्स सरकार जलाल शाह बाबा

 
jalal shah baba urs

उदयपुर 28 दिसंबर 2024 । शहर के चमनपुरा स्थित जामा मस्जिद परिसर में दरगाह सरकार जलाल शाह बाबा के दो दिवसीय उर्स का समापन शनिवार को कुल की फातिहा के साथ हुआ।

सदर फिरोज खान व सेक्रेट्री मोहम्मद इलियास खान ने बताया कि सरकार जलाल शाह बाबा के दो दिवसीय उर्स का आगाज हर वर्ष की भांति इस वर्ष शुक्रवार को दोपहर बाद नमाज जुम्आ कुरआन ख्वानी व परचम कुशाई की रस्म के साथ हुआ व रात्रि बाद नमाज इशा महफिले मिलाद का आयोजन किया गया।  

महफिले मिलाद की सदारत मुफ्ती अली हुसैन रज़्वी खतीब व इमाम जामा मस्जिद चमनपुरा व सरपरस्ती खलीफाए ताजुश्शरीआ मुफ्ती शाकिरुल कादरी फैजी व निजामत मौलाना माजिद हुसैन ने संचालन की। महफिले मिलाद में हम्द, नात, मनक़बत व तकरीर की गई। 

मोहसिन हैदर ने बताया कि उर्स के दूसरे दिन शनिचर को दोपहर बाद नमाजे जोहर चमनपुरा मोहल्ले से चादर शरीफ का जुलूस दरगाह कमेटी के सदर फिरोज खान, मोहम्मद इलियास खान सेक्रेट्री, कैशियर अब्दुल शकील खान, अकरम खान, इकरामुद्दीन, अब्दुल रशीद मुल्तानी, शमीम साबरी, शब्बीर खान, इकराम खान, जावेद खान सहित सैंकड़ों अकीदतमंद लोग दरगाह लेकर पहुंचे। सायं मगरिब की नमाज से पहले फातिहा ख्वानी व कुल की रस्म अदा की गई जिसके साथ ही उर्स का समापन हुआ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal