इस्काॅन मन्दिर मे 7 को विशाल जन्माष्टमी महोत्सव, भक्तो के लिए दर्शन दिनभर खुले रहेगें


इस्काॅन मन्दिर मे 7 को विशाल जन्माष्टमी महोत्सव, भक्तो के लिए दर्शन दिनभर खुले रहेगें

सजेगी झांकिया, इस्काॅन बच्चे करेंगे नृत्य नाटिका

 
isckon
पंचामृत फूलो से होगा राधाकृष्ण कृष्ण का अभिषेक

उदयपुर। गंगूकुण्ड स्थित इस्काॅन जगन्नाथ मन्दिर मे गुरुवार 7 सितम्बर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी विशाल रूप मे मनाई जायेगी। मन्दिर प्रबंधक मायापुर वासी दास ने बताया कि इसबार मन्दिर के बाहर के आसपास के प्रांगण को साफ-सुथरा कर विशाल पाण्डाल बनाया गया। वहीं बड़े आकार के मुख्य मंच पर शोभायात्रा के रूप मे लाकर राधाकृष्ण को विराजमान किया जायेगा। रात साढ़े आठ बजे आरती होगी। उसके बाद भगवान का गगांजल पंचामृत सुगंधित फूलो आदि से वैष्णव जनो द्वारा और गणमान्य अतिथियो के हाथो से अभिषेक होगा। 

इससे पूर्व 6 बजे संकीर्तन 7बजे वृन्दावन के सार्वभौम प्रभु जी और मुम्बई के कुण्डल कृष्ण प्रभु के श्री मुख से श्री कृष्ण कथा होगी। जो एक दिन पूर्व 6 को सायंकाल भी होगी। इसके पश्चात ओडीशा से पधारी स्वाती श्री पण्डा  राधाकृष्ण के नृत्य करेगी। 

इस्काॅन से जुड़े बच्चो के विभिन्न नृत्य एंव नाटक होगे। छोटे बालक बालिकाओ के लिए फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता प्रमुख आकर्षण होगा। जिसका रजिस्ट्रेशन सायंकाल सात बजे से पूर्व कराना होगा। मन्दिर के अन्दर भक्तो के हाथो से निर्मित पांच हजार पांच सौ छप्पन तरह के भोग प्रसाद धराये जायेगें, जो एक कीर्तिमान होगा। 

डाॅ.बालकृष्ण ने बताया कि पूरे मन्दिर को अन्दर बाहर से रंग बिरंगी लाईटो, फूल मालाओ बन्दनवार से सजाया जा रहा है। तीन बड़े एल ई डी स्क्रीन लगाये जाने है। पुरुष महिलाओ के लिए पृथक बैठने की व्यवस्था, लाईने तथा जल मोबाईल टायलेट रहेगें। प्रमुख वैष्णव मायापुर धाम प्रभु के अनुसार 6 और 7 दोनों दिन भक्त पूरे दिन दर्शन कर सकेंगे। कार पार्किंग साँवरिया गार्डन यूनिवर्सिटी रोड पर रहेगी। मधुलीला प्रभु ने बताया कि सुचारु व्यवस्था के लिए एक दर्जन समितियो के सेवक दिन रात जुटे है। भक्तो से भी आग्रह है कि व्यवस्था बनाने मे सहयोग करे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal