41वां जश्ने लैयलतुल कद्र ईशा की नमाज़ के बाद


41वां जश्ने लैयलतुल कद्र ईशा की नमाज़ के बाद

मुस्लिम समाज पूरी रात जाग कर इबादत करते हुए गुजारेगा
 
Muslims offers Last Jumma Namaz of Ramadan

उदयपुर 27 मार्च 2025। मुस्लिम समाज के इस्लामी साल में कुछ अहम राते जाग कर इबादत करते हुए गुजारी जाती है जिसके तहत आज माहे रमजान की 27वीं शब को 41वां जश्ने लैयलतुल कद्र शहर के हाथीपोल चौराहे पर स्थित पंचायती मस्जिद के नीचे चौक में आज रात्रि बाद नमाजे ईशा कलाम ए पाक की तिलावत से शुरू होगा व मुस्लिम समाज पूरी रात जाग कर इबादत करते हुए गुजारेगा। 

लैयलतुल कद्र कमेटी के सगे गौस अख्तर हुसैन ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी जश्ने लैयलतुल कद्र आज रात्रि बाद नमाजे ईशा मनाया जाएगा। जश्न के मेहमाने खुसूसी आले रसूल शहजादाए गौसे आजम हजरत सैयद शाह हसनैन बकाई साहब यूपी शफीपुर शरीफ से उदयपुर आने पर उनका स्वागत किया जाएगा व रात्रि जश्न में तकरीर भी होगी। 

जश्न खलीफाए कायदे मिल्लत मोहम्मद मुसन्ना रजवी जहांगीरी की सदारत में आयोजित किया जाएगा। जश्न का संचालन हाफिजो कारी अब्दुल माजिद अजहरी करेंगे। मुफ्ती अली हुसैन रजवी, मुफ्ती आकिब अहमद रजवी, मौलाना मोहम्मद कामील बरकाती व नात ख्वां उस्मान हारुनी, हाजी चांद मोहम्मद व मोहम्मद आसिफ नातिया कलाम पेश करेंगे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags